जोधपुर जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या
जोधपुर, 19 जुलाई ( राजस्थान के जोधपुर जिले में बुधवार को अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर उनके शवों को आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में छह महीने की बच्ची भी शामिल है।
जोधपुर, 19 जुलाई ( राजस्थान के जोधपुर जिले में बुधवार को अज्ञात लोगों ने एक ही
परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर उनके शवों को आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में छह
महीने की बच्ची भी शामिल है।
पुलिस इस मामले में मृतकों के एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना ओसियां इलाके के चौराई गांव की है जहां हमलावरों ने पहले परिवार के
सदस्यों का गला काटा और फिर सुबह-सुबह उनके झोपड़े में आग लगा दी। ग्रामीणों ने झोपड़े में आग
लगी देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जयनारायण ने बताया कि मृत परिवार के एक रिश्तेदार को
हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
जयपुर में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने शून्यकाल के दौरान सदन को बताया कि राज्य सरकार
शाम पांच बजे घटना पर बयान देगी।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-अपराध)
दिनेश एमएन को जोधपुर के ओसियां में मौके पर जाकर मामले की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद के
संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पूनाराम (55), उनकी पत्नी भंवरी (50), उनकी
पुत्रवधु धापू (23) व उसकी छह महीने की बेटी मनीषा के रूप में हुई।
यादव ने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस दल गठित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि साक्ष्य जुटाने
के लिए स्वान दस्ता (डॉग स्क्वाड) और एक फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया था।
यादव ने कहा, ‘हमें हत्याओं के पुष्ट कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन यह निश्चित रूप से चोरी
का मामला नहीं था। हमारा मानना है कि हत्यारे, हत्या करने के ही उद्देश्य से आए थे।’
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूनाराम का बेटा मंगलवार रात खाना खाने के बाद पत्थर की खदान में
काम के लिए निकल गया था।
जोधपुर के कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी सिंह और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।
प्राथमिक जांच के अनुसार, पूराराम का भतीजा इस मामले में मुख्य संदिग्ध है और उसे हिरासत में
लिया गया है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विधायक पुखराज गर्ग ने बुधवार को विधानसभा में यह मामला
उठाया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने सरकार से पांच बजे वक्तव्य देने को कहा।