किसानों की समस्याओं को लेकर भड़की भाकियू
बुलंदशहर-औरंगाबाद।भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर औरंगाबाद थाने के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।जल निगम के अधिकारियों का घेराव करते हुए हंगामा किया
बुलंदशहर-औरंगाबाद।भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर औरंगाबाद थाने के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।
जल निगम के अधिकारियों का घेराव करते हुए हंगामा किया।बाद में एसओ को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान न होने पर आरपार की लड़ाई का एलान किया है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकियू के मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान की अगुवाई में सैकड़ों किसान नारेबाजी करते हुए औरंगाबाद थाने के गेट पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
गुड्डू प्रधान ने कहा कि गांव बहादुरपुर पसौली में जल निगम द्वारा टंकी की
पाइप बिछाने के लिए गांव के सभी रास्तों की खुदाई करके डाल दी गई है जबकि गांव में अभी तक टंकी का निर्माण नहीं हुआ है। गांव के रास्ते खुदे होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।लखावटी ब्लॉक क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप
लगातार बाद रहा है।स्वास्थ्य विभाग के कानो पर जू तक नही रेंग रही है। लखावटी ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांव में लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
युवा जिलाध्यक्ष राकेश लोधी ने कहा कि औरंगाबाद की मंडी में किसानों की मक्का खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्र नहीं लगने के कारण व्यापारी किसानों की मक्का को सस्ते दामों में खरीद कर रहे हैं।धरने की सूचना पर एसओ मौके पर पहुंचे और किसानों को
समझाने का प्रयास किया,लेकिन किसान जल निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।बाद में अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।किसानों ने उनको अपने बीच बैठाकर जमकर खरी खोटी सुनाई।
गुड्डू प्रधान साफ कहा की एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा।जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
धरने में हरवीर गिरी, अमरपाल लोधी, गौरव, मनोज, नरेश, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, नगर अध्यक्ष मुकेश लोधी,सरजीत माहुर,शहजाद अल्वी,पवन लोधी,घुंगरू तोमर आदि मौजूद रहे।