जौनपुर में बुखार की देसी दवा चिरयता पीने से दो महिलाओं की मौत
जौनपुर, 07 मई (उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खुटहन थाना क्षेत्र के मेढा गांव में बुखार आने पर देसी दवा चिरयता पीने के कारण आज दो महिलाओं की मौत हो गई है।
जौनपुर, 07 मई । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खुटहन थाना क्षेत्र के मेढा गांव में बुखार
आने पर देसी दवा चिरयता पीने के कारण आज दो महिलाओं की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार जिले में खुटहन थाना क्षेत्र के मेंढा गांव में रविवार की रात स्व0 अमरजीत गौतम
की पत्नी शारदा देवी (52)और बगल में रह रही उनकी भतीजी कुमकुम (26) पुत्री राधेश्याम गौतम
को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था, दोनों ने चिरयता देसी दवा है को पी लिया, जिससे दोनों
की हालत बिगड़ने लगी उसी समय परिजन दोनों को अचेत अवस्था में लेकर बदलापुर प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र पर गए। चिकित्सक ने दोनों को बिगड़ी हालत देखकर बेहतर उपचार के लिए जिला
अस्पताल भेज दिया। दोनों महिलाओं को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां आज
चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक खुटहन राजेश यादव मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का
निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।