डाकघर खुर्जा में 29 लाख रुपये का गबन करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

बुलंदशहर : सोमवार को टीपी सिंह अधीक्षक डाकघर बुलन्दशहर मंडल बुलन्दशहर ने थाना खुर्जा नगर पर तहरीर दी कि डाकघर खुर्जा में दिनांक 03.04.2018 से 01.07.2022 तक कार्यरत कर्मचारी पवन कुमार द्वारा अपनी नियुक्ति के दौरान प्रधान डाकघर खुर्जा में संचालित डाकघर बचत बैंक के खाताधारको के खातो से धोखाधडी करते हुए

डाकघर खुर्जा में 29 लाख रुपये का गबन करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

बुलंदशहर :  सोमवार को टीपी सिंह अधीक्षक डाकघर बुलन्दशहर मंडल बुलन्दशहर ने थाना खुर्जा नगर पर तहरीर दी कि डाकघर खुर्जा में दिनांक 03.04.2018 से 01.07.2022 तक कार्यरत कर्मचारी पवन कुमार द्वारा अपनी नियुक्ति के दौरान प्रधान डाकघर खुर्जा में संचालित डाकघर बचत बैंक के खाताधारको के खातो से धोखाधडी करते हुए एंव तकनीकी का दुरुप्रयोग कर निष्क्रिय बचत खातो को सक्रिय करके खाताधारको के मोबाइल संख्या बदलकर उनके खातो में शेष धनराशि 29,22,927/- रुपये को अपने डाकघर बचत खाते में स्थानान्तरित कर लिया गया था।

इस सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं 901/23 धारा 420,409 भादिव पंजीकृत किया गया।  उक्त क्रम में मंगलवार को थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा डाकघर खुर्जा में गबन करने वाला कर्मचारी को क्वार्सी चौराहे जनपद अलीगढ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।

इस दौरान सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक खुर्जा नगर निरीक्षक इमाम जैदी है0का0 अनीश कुमार, है0का0 सितम सिंह, का0 मोहित कुमार