डीएम व एसएसपी ने अटल आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

बुलंदशहर : तहसील सिकंदराबाद के अंतर्गत बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय में श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को दी जा रही निःशुल्क शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए आज डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने एसएसपी श्लोक कुमार के साथ औचक निरीक्षण किया।

डीएम व एसएसपी ने अटल आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

बुलंदशहर : तहसील सिकंदराबाद के अंतर्गत बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय में श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को दी जा रही निःशुल्क शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए आज डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने एसएसपी  श्लोक कुमार के साथ औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर कक्षाओं में जाकर पढ़ रहे बच्चों से अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा के बारे में जानकारी ली। बच्चों से सवाल जवाब करने पर बच्चों के द्वारा सही उत्तर दिए गए।

दोनों अधिकारियों के द्वारा बच्चों को जीवन सफलता के संबंध में गुरु मंत्र भी दिये गए। प्रधानाचार्य से बच्चों एवं अध्यापकों के रहने आदि के बारे में जानकारी ली। इस विद्यालय में मेरठ एवं मुरादाबाद मंडल के बच्चों को निःशुल्क रूप से शिक्षा एवं रहने, खाने आदि की व्यवस्था करायी गई है। जिलाधिकारी  ने बुधवार को बच्चों के लिए बनाए गए भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए बालिका कैंटीन में जाकर तैयार किये गए भोजन के बारे में जानकारी की। आज भोजन में आलू  चने की सब्जी, मूली की भुजी, चावल, रोटी बनाई गई है।

इस मौके पर डीएम एसएसपी  ने स्वयं खाना खाकर बनाए गए खाने की गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के समय कुछ पानी की टोंटी, भवन में सीलन होने पर सम्बंधित को तत्काल सही कराने के निर्देश दिए।