समाजसेवी संजय मिश्रा ने पेश की मिशाल

सच्चा समाजसेवी वही है जो किसी पीड़ित की मदद करे और आंख के आंसू पोछकर उनकी सच्चे मन से मदद करे। ऐसा कुछ कर दिखाया है

समाजसेवी संजय मिश्रा ने पेश की मिशाल

सच्चा समाजसेवी वही है जो किसी पीड़ित की मदद करे और आंख के
आंसू पोछकर उनकी सच्चे मन से मदद करे। ऐसा कुछ कर दिखाया है समाजसेवी संजय मिश्रा ने जो
मृतक काशी प्रसाद मिश्रा की बेटी का सम्पूर्ण खर्च वहन कर रहे है।पट्टी तहसील के समाजसेवी संजय
मिश्रा ने साँगापट्टी गांव के मृतक काशी प्रसाद मिश्रा की बेटी तनु मिश्रा के विवाह का सम्पूर्ण खर्च
उठाने की जिम्मेदारी ली तो सभी ने सराहना किया अब तिलकोत्सव में उन्होंने सम्पूर्ण खर्च उठाया तो
क्षेत्र के तमाम लोग सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा कर रहे है।


एक पखवारे पहले पट्टी तहसील क्षेत्र के सांगापट्टी गांव के रहने वाले काशी प्रसाद की भरी बीच बाजार
में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। परिवार पर जहां मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा वहीं इसी माह 9 दिसंबर
को मृतक की बेटी तनु मिश्रा की शादी पर संकट के बादल मंडराने लगा। जैसे ही यह खबर समाजसेवी
संजय मिश्रा को लगी उन्होंने तुरंत घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उनकी बेटी की शादी का
संपूर्ण खर्च वहन करने का ऐलान कर दिया।


मंगलवार को मृतक काशी प्रसाद मिश्रा की बेटी तनु मिश्रा के तिलक कार्यक्रम का संपूर्ण खर्च वहन करते
हुए समाजसेवी संजय मिश्रा ने वर पक्ष को 51 हजार रुपए उपहार स्वरूप दिया तथा समस्त विदाई
सहित अन्य सामग्री की खुद व्यवस्था किया और उन्होंने वादा किया कि आगामी 9 दिसंबर को तनु
बिटिया की शादी के लिए समस्त खर्च वहन करते हुए कन्या पूजन करके उन्हें अपने हाथों से विदा करेंगे
वही सोशल मीडिया सहित हर जगह पर समाज सेवी संजय मिश्रा के इस कार्य की सराहना हो रही है इस
संबंध में समाज सेवी संजय मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया कि समाज के पीड़ित कमजोर तथा


जरूरतमंदों के लिए वह हमेशा कार्य करते रहे हैं मृतक काशी प्रसाद मिश्रा की बेटी की शादी का खर्च
स्वयं वहन करने का वादा उन्होंने किया।