धूमधाम से निकाली गई लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा

फ़िरोज़ाबाद:- उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा निकाली गई इससे पूर्व पालीवाल हॉल में भव्य कार्यक्रम हुआ

धूमधाम से निकाली गई लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा

फ़िरोज़ाबाद:- उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा निकाली गई इससे पूर्व पालीवाल हॉल में भव्य कार्यक्रम हुआ

जिसमें बघेल समाज के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की जिसके बाद टूंडला विधायक प्रेम पाल धनगर ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया शोभायात्रा गांधी पार्क से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए कोटला चुंगी, कोटला चुंगी से लोकमाता अहिल्याबाई

होल्कर की प्रतिमा जोकि दखल पर स्थित है वहां पर जाकर समाप्त हुई इस पूरी शोभायात्रा में तमाम डोले झांकियां एवं ऊंट की सवारी करते हुए एवं पैदल नृत्य करते हुए तमाम कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे

शोभायात्रा से पूर्व आयोजित पालीवाल हॉल में कार्यक्रम में तमाम समाज के लोगों के साथ साथ जनपद फिरोजाबाद के सदर विधायक मनीष असीजा ने भी शिरकत की जिसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ इस दौरान मंच से सभी ने लोकमाता

अहिल्याबाई होल्कर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला वहीं टूंडला विधायक ने उनके बलिदान और त्याग की गाथा को मीडिया के सामने रखते हुए बताया कि किस तरह से इतिहास के पन्नों में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का अतुलनीय योगदान स्वर्णिम अक्षरों

में दर्ज है वही जयंती के अध्यक्ष राष्ट्रप्रकाश धनगर ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा के इस पूरी शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए सर्व समाज सहित बघेल समाज एवं मीडिया का बहुत-बहुत धन्यवाद है वही शोभायात्रा के दौरान पुलिस

प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था भी देखने को मिली एसपी सिटी, एसपी देहात, सीओ सिटी, सहित तमाम थानों का फोर्स शोभायात्रा में मौजूद रहा शांति व्यवस्था के साथ शोभायात्रा संपन्न हुई। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से सन्तोष बघेल, देवेंद्र बघेल,

अवधेश बघेल, लखमी चंद्र बघेल, वीपी सिंह बघेल, भूदेव बघेल, सन्तोष बघेल, दिनेश बघेल, हाकिम सिंह बघेल, राहुल बोहरे,

महेश बघेल, डॉ सर्वेश बघेल, राजेश बघेल, रमेश बघेल, विनोद बघेल, के पी सिंह बघेल, अशोक बघेल, महावीर बघेल, गेंदालाल बघेल,जेपी बघेल,पुष्पेंद्र सिंह बघेल, नेपाल सिंह बघेल, संग सैंकड़ो बघेल समाज के लोग मौजूद रहे।