किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत पहुंचे स्याना
स्याना के गांव सालाबाद धमेड़ा में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसान यूनियन के मुखिया राकेश टिकैत पहुंचे। जहां किसानों ने टिकैत का जोरदार स्वागत किया। राकेश टिकैत ने निजी कार्यक्रम के दौरान आलू कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया।
किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत पहुंचे स्याना
स्याना के गांव सालाबाद धमेड़ा में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसान यूनियन के मुखिया राकेश टिकैत पहुंचे। जहां किसानों ने टिकैत का जोरदार स्वागत किया। राकेश टिकैत ने निजी कार्यक्रम के दौरान आलू कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा किसानों के बीच जो भी बड़ा व्यापारी बाहर से आता है वह किसानों से अलग रहता है।
अपना निजी काम कर चला जाता है। बाहरी व्यापारी किसानों की समस्याओं से अछूता रहता है। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा यह क्षेत्रीय व्यापारी किसानों के बीच से है। यह किसानों के लिए बड़े गर्व की बात है कि उनके बीच का व्यापारी उनके बीच ही रहकर उनकी समस्याओं के साथ उनके विकास में कदम से कदम मिलाएगा। टिकैत ने कहा आलू किसानों को कोल्ड स्टोरेज की सुविधा से अब और तरक्की करने को मिलेगी। उन्होंने कहा किसान अपनी फसलों का सही दाम ले पाएंगे।
किसान के बेटे को नौकरी मिलना अत्यंत दुर्लभ: टिकैत
टिकैत ने कहा कि किसान के बेटे को अब नौकरी मिलना अत्यंत दुर्लभ हो गया है। बच्चे खूब पढ़ें और अपना ध्यान उद्योग धंधे, कृषि, बिजनेस जैसे कार्यों में लगाएं । गंगा एक्सप्रेस-वे के क्षेत्र से निकलने की वजह से बीबीनगर ब्लॉक में इसके लिए काफी संभावनाएं हैं । उन्होंने किसानों को खेती में रासायनिक दवाओं का कम से कम प्रयोग करने की बात कही। कम खर्च से अधिक लाभ कमाने पर जोर दिया।
नरेंद्र सिरोही, विनोद यादव, निर्दोष चौधरी, लोकेंद्र,धर्मपाल सिंह, अब्बू पंडित, ज्ञानेंद्र प्रधान, नरेंद्र प्रधान, मानसिंह पहलवान, रमेश मालिक आदि रहे।