नाबालिग से रेप के मामले में एक्शन ना लेने पर पड़ी फटकार तो एसएचओ हो गए बीमार

नोएडा, 17 जनवरी (। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की सख्ती पुलिस विभाग के लिए आफत बनी हुई है।

नाबालिग से रेप के मामले में एक्शन ना लेने पर पड़ी फटकार तो एसएचओ हो गए बीमार

नोएडा, 17 जनवरी  पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की सख्ती पुलिस विभाग के लिए
आफत बनी हुई है। पुलिस कमिश्नर का सख्त रवैया और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के


चलते एक इंस्पेक्टर पोस्टिंग के बाद से आज तक थाने का चार्ज लेने नही पहुंचे है। ऐसा ही एक
और मामला सामने आया है।

जहां लापरवाही बरतने पर सीपी नोएडा की फटकार के बाद एसएचओ
बीमार होकर तीन दिन के रेस्ट पर चले गए है।


भंगेल निवासी एक व्यक्ति ने 10 जनवरी 2023 को फेस-2 थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी
17 वर्षीय बेटी से शोएब नामक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर धर्म परिवर्तन के लिए


उकसाया व अपने घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया।

आरोपी शोएब ने युवती के अश्लील वीडियो बना ली थी। कुछ दिन बाद फिर से युवती को वीडियो
दिखा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया गया। युवती को डरा धमका कर घर से


धीरे धीरे कर लगभग 40 तोले सोना व एक लाख नगदी मंगाकर हड़प लिया था। इस पूरे प्रकरण में


शोएब के परिवार व अन्य 10 लोगों ने उसका साथ दिया था। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर
मुकदमा दर्ज कर लिया था।


पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए इस मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,
लेकिन अन्य लोगों पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। पीड़ित की शिकायत के अनुसार


हड़पे गए 40 तोले सोना और एक लाख रुपए में से भी कोई बरामदगी पुलिस टीम नहीं कर पाई थी।
जब सीपी नोएडा लक्ष्मी सिंह से इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा शिकायत की गई तो सीपी नोएडा ने


लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी और बरामदगी
करने की हिदायत दी। 


सीपी नोएडा की फटकार के बाद एसएचओ का रक्तचाप बढ़ गया। एसएचओ तुरंत नजदीकी यथार्थ
अस्पताल में भर्ती हो गए। एसएचओ फिलहाल 03 दिन के रेस्ट पर है। सूत्र बताते है कि अपने 05


माह के कार्यकाल में एसएचओ पूर्व में भी कई बार बीमार हो चुके है। विषम परिस्थितियों में
एसएचओ का बार बार बीमार होना भी विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्र बताते है कि


एसएचओ सीपी नोएडा को स्वास्थ्य कारणों के चलते चार्ज से हटाने के लिए लिखकर दे चुके है।