निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
प्रयागराज में TSL उपखंड नैनी के अंतर्गत आने वाले कुछ सब स्टेशन पर कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है जिसमें विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन का प्रतिनिधिमंडल उपखंड अधिकारी श्री नितिन बरनवाल जी से मिलकर के अवगत कराया था
प्रयागराज में TSL उपखंड नैनी के अंतर्गत आने वाले कुछ सब स्टेशन पर कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है जिसमें विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन का प्रतिनिधिमंडल उपखंड अधिकारी श्री नितिन बरनवाल जी से मिलकर के अवगत कराया था,लेकिन यह आदेश पत्रांक:528/पू०वि०वि०नि ०लि०(वा)/का अनु०/ दिनांक 01/05/2023 श्रीमान प्रबंध निदेशक का आदेश है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 5 वर्ष तथा शहरी क्षेत्रों में 3 वर्ष से अधिक न तैनात किया जाए।
सबस्टेशनो/फीडरो पर तैनात न किए जाय जहां पर संबन्धित कार्मिक का निवास स्थान हो।उसके बाद भी कुछ महीने पूर्व एक कर्मचारी का ट्रांसफर उनके घर से पास वाले सब स्टेशन पर कर दिया गया। और TSL उपखंड कार्यालय पर कई कर्मचारी 15 से 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही जिससे कर्मचारी का आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है संगठन की यह मांग है की कार्रवाई एक समान किया जाए सिर्फ कुछ ही कर्मचारियों का स्थानान्तरण क्यों किया जा रहा है।
अगर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।