आने वाले 18 सितंबर को लखनऊ में गरजेगा किसान संगठन

स्योहारा : बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना देते हुए कार्यकर्ता भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना किसान नेता चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत, के नेतृत्व में शुरू हुआ।

आने वाले 18 सितंबर को लखनऊ में गरजेगा किसान संगठन

स्योहारा : बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना देते हुए कार्यकर्ता भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना किसान नेता चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत, के नेतृत्व में शुरू हुआ। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया 24 घंटे से बिजली गुल है शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के किसान मजदूर पानी से भी परेशान है साथ ही उन्होंने बताया बिजली विभाग किसानों का चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न कर रहा है। जिन किसानों के बिल महीने में तीन सो रुपए आता था आज महीने में लगभग तीस हजार का बिल आ रहा है जिसे ठीक करने के लिए किसान लगातार चक्कर काट रहे हैं।

लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं हो रही जिन किसानों के घरों में चेकिंग की गई है उन किसानों पर किसी पर पचास हजार किसी पर एक लाख किसी पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है जो मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। यदि किसान निजी नलकूप के कनेक्शन के अप्लाई करता है तो उसको महीनो चक्कर लगवाने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिलता। 


उन्होंने कहां किसान और मजदूरों का उत्पादन किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा


धरने के दौरान बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी से भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारों की कोई वार्ता नहीं हुई उन्होंने किसानों से कहा इन सभी समस्याओं को गन्ने के रेट गन्ने का बकाया पेमेंट आदि समस्याओं को लेकर 18 सितंबर को लखनऊ महा पंचायत में पहुंचने की अपील की है। चौधरी गजेंद्र सिंह ने बताया धरना जारी है बड़ी संख्या में किसान धरने पर डटे हुए है

आलोक सिंह, के संचालन मैं। गजराम  सिंह, मलखान सिंह, गुर्जर चिरन्जी सिंह, यादव महेश यादव, भूपेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, अवनीश कुमार, हरिओम सिंह यादव सुखबीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।