पर्यटन को बढ़ावा देने का उत्सव है विंटर कार्निवाल
देहरादून, 27 दिसंबर ( मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से पांच दिवसीय मसूरी विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन खुद साइकिल चलाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव है।
देहरादून, 27 दिसंबर)। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से पांच दिवसीय मसूरी
विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन खुद साइकिल चलाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव है। यह साइकिल रैली देहरादून से मसूरी तक
होगी।
मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) व पहाड़ी
पैडलर के सहयोग से माउंटेन बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। माउंटेन बाइक रैली
मुख्यमंत्री आवास से किंक्रेग, पिक्चर पैलेस, मॉल रोड़ मसूरी होते हुए गांधी चौक पर समाप्त होगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को
आकर्षित करता है।
राज्य सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा
रहे हैं। साइकिल रैली पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
राज्य में सड़क, हवाई व रेल कनेक्टिविटी का
तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं।
विंटर लाइन कॉर्निवाल अध्यक्ष, जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि माउंटेन बाइक रैली के माध्यम से
राज्य को स्वच्छ पर्यावरण व पॉलीथिन मुक्त कराने का संदेश देना है। बाइक रैली में लगभग 80
माउंटेन बाइकर्स प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके अलावा विंटर लाइन कार्निवाल में पैराग्लाइडिंग व पैरा
मोटर आदि एरो स्पोटर्स आयोजित किये जा रहे हैं। विंटर कॉर्निवाल में पैराग्लाइडिंग के लिए पूरे
भारत वर्ष से आये हुए पायलटों ने लोगों में पैराग्लाइडिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षा के
लिए पैराग्लाइडिंग डिमोस्ट्रेशन किया जा रहा है।
वहीं, जार्ज एवरेस्ट से हिमालय दर्शन के लिए आरंभ की गई हेली सेवा विंटर लाइन कार्निवाल में
आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी। कॉर्निवाल में वोकल फॉर लोकल मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों
जैसे लोककलाओं, लोक व्यंजनों, लोक संगीत व लोक साहित्य को बढ़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर
जिलाधिकारी सोनिका, अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, जिला
कमांडेंट होमगार्ड डॉ. राहुल सचान उपस्थिति थे।