पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में26 जगहों पर सर्च अभियान चलाकर 05 अपराधियों जिनमें 01 वांटेड को गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार-3 के अन्तर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ गाजियाबाद पुलिस तथा दिल्ली पुलिस के संयुक्त प्रयास से 26 जगहों पर सर्च अभियान चलाकर 05 अपराधियों जिनमें 01 वांटेड को गिरफ्तार किया गया है।*

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में26 जगहों पर सर्च अभियान चलाकर 05 अपराधियों जिनमें 01 वांटेड को गिरफ्तार

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*

कमिश्रर गौतमबुद्धनगर द्वारा अपराधियों की कमर तोडने के लिये लगातार अभियान चलाकर की जा रही है सफलतापूर्वक कार्यवाही, जनता के मन में सुरक्षा के प्रति पुलिस पर बढ रहा विश्वास

प्रायः देखा जाता है कि कुछ लुटेरे बदमाश दिल्ली एनसीआर में लूट अथवा गम्भीर अपराध कर भीडभाड तथा स्लम ऐरिया में रहने की सुरक्षित जगह तलाशते है जिनमें उनको सबसे ज्यादा सुरक्षित स्थान खोडा गाजियाबाद लगता है जहां पर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग निवास करते है। पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारिगणों को ऐसे स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाकर कठोर कार्यवाही करने के लिये सख्त निर्देश दिये गये है, जिसमें पुलिस अधिकारियोें द्वारा समय समय पर गाजियाबाद पुलिस तथा दिल्ली पुलिस के सहयोग से खोडा में आपरेशन प्रहार के नाम से एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 05.12.2021 को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार-3 के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, खोडा पुलिस गाजियाबाद तथा दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से खोडा में रहने वाले ऐसे अपराधियों जो दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में लूट की घटना कारित करने वाले लगभग 60 संदिग्ध अपराधियों के घरों में कुल लगभग 200 पुलिसकर्मियों के द्वारा करीब 03 घण्टे सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें 05 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया जिनमें 01 अभियुक्त सचिन उर्फ रेपर दिल्ली तथा नोएडा से वांटेड चल रहा था गिरफ्तार किया गया है।* 

*ऑपरेशन प्रहार-3 के अन्तर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र, एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह, एसीपी-1 नोएडा अंकिता शर्मा, एसीपी-2 नोएडा रजनीश कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 58 के अतिरिक्त अन्य नोएडा जोन के थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 39, थाना एक्सप्रेस वे, महिला थाने का पुलिस बल के साथ जनपद गाजियाबाद से एसपी सिटी गाजियाबाद, क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम मय पुलिस बल के व दिल्ली पुलिस बल शामिल रहें। ऑपरेशन प्रहार-3 के अन्तर्गत लगभग 200 पुलिस कर्मियों द्वारा लगभग 10 किमी के एरिया में 26 स्थानों को पार करते हुये 40 गलियों मे सर्च अभियान चलाया गया जिसमें 05 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया जिनमें एक अभियुक्त सचिन उर्फ रेपर निवासी खोडा दिल्ली तथा नोएडा से वांटेड चल रहा था, साथ ही पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में सभी संदिग्ध लोगों का डोजियर तैयार किया जा रहा है एवं इस प्रकार के गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों के विरूद्ध ऑपरेशन प्रहार भविष्य में भी जारी रहेगा।*

*मीडिया सेल*

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*