पूरे प्रदेश में मनोहर सरकार ने विकास कार्यों की झड़ी लगा रही है।
-पूरे प्रदेश में मनोहर सरकार ने विकास कार्यों की झड़ी लगा रही है। विकास कार्यों की श्रृंखला में शनिवार को जगाधरी विधानसभा में 78 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।
पूरे प्रदेश में मनोहर सरकार ने विकास कार्यों की झड़ी लगा रही है। विकास कार्यों की श्रृंखला में शनिवार को जगाधरी विधानसभा में 78 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।
दोनों कार्यक्रमों में प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र जगाधरी के वार्ड नम्बर-6 में सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से सैक्टर-15 तक 36 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सडक़ निर्माण व भूमिगत पाइप डालने के विकास कार्य का शिलान्यास मुख्यातिथि की उपस्थिति में यमुना नगर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा एवं वार्ड नंबर 6 की निवर्तमान पार्षद प्रीति शालू जौहर द्वारा किया गया। इसके पश्चात वार्ड नंबर 1 में जगाधरी अम्बाला मुख्य मार्ग से हुंडेवाला गांव तक लगभग 42 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सडक़ का उदघाटन हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने किया।
इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने कहा सडक़े विकास की धूरी होती है। बिना सडक़ ों के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। सरकार ने पुलों के निर्माण, सडक़ ों के नव-निर्माण एवं मुरम्मत के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा की पिछले साढ़े नौ साल से प्रदेश सरकार आमजन की सेवा बिना किसी भेदभाव से कर रही है। सरकार का प्रयास है कि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से मिले, इसके लिए हर क्षेत्र में पारदर्शिता से विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने विकास कार्यों में पक्षपात को बढ़ावा दिया और इसी पक्षपात के कारण जिला में होने वाले विकास कार्यों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और आज भाजपा के शासन में ऐसे क्षेत्रों में भी विकास कार्यों को करवाया जा रहा है जहां पर विकास कार्यों की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। लेकिन राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले सड़कों की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। अब प्रदेश के सभी जिलों को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा जा रहा है। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से नई व पुरानी सड़कों का निर्माण कार्यों में सुधार किया गया।
मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सडक़ ों के साथ-साथ दूसरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने में लगे हुए हैं ताकि जनता को इनका लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया कि जगाधरी शहर में इस समय करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जिनमें से कुछ प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं व कुछ प्रोजेक्ट जल्दी ही पूरे करके जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे। इन सडक़ों के बनने से जगाधरी विधानसभा के लोगों को फायदा होगा, सडक़े जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतना ही यातायात के आवागमन में नागरिकों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ पूरे क्षेत्र के अन्य लिंक रोड , नालों, पुलों इत्यादि का कार्य भी वर्तमान सरकार ने करवाया हैं जिसका लाभ सभी नागरिकों को मिल रहा है।
इस मौके पर जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, महामंत्री प्रियांक शर्मा,मंडल अध्यक्षा पूनम अग्रवाल,धर्म सिंह मट्टू,रिंकू धीमान, दीपक शर्मा,अंकित गोयल,नीतीश हांडा,विकास जैन,संजीव वर्मा,गौरव गर्ग,चंद्रशेखर, छाबड़ा,अमन जैन,प्रदीप मित्तल,कपिल मित्तल, लक्ष्मण,वार्ड नंबर 1 के निवर्तमान पार्षद संजय राणा,बबली राणा,शक्ति सिंह,सुनील तेलीपुरा,पीयूष गोगियांंन और बड़ी संख्या में वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 1 वासी उपस्थित रहे।