प्रदूषण के चलते बंद किए जाएं स्कूल : कांग्रेस
नई दिल्ली, 01 नवंबर । दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए स्कूलों को कुछ समय के लिए बंद किए जाने की मांग की है।
नई दिल्ली, 01 नवंबर । दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने दिल्ली में प्रदूषण के
स्तर को देखते हुए स्कूलों को कुछ समय के लिए बंद किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि
दिल्ली के उप राज्यपाल को तुरंत प्रभाव से इस पर आदेश जारी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। लेकिन, आप सरकार पार्कों में
योगशाला चलाने का राग अलाप रही है। जबकि, डॉक्टर यह सलाह दे रहे हैं कि बच्चे, वृद्ध,
अस्थमा, फेफड़ों और श्वास की बीमारी से ग्रस्त लोग सुबह और शाम को पार्कों में नहीं जाएं। उन्हें
बढ़ते प्रदूषण से खतरा हो सकता है।
चौ. अनिल ने कहा कि प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते
हुए उप राज्यपाल को तत्काल प्रभाव से स्कूल बंद करने के आदेश जारी करने चाहिएं ताकि बच्चों को
प्रदूषण के चलते होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।