बंदरों से परेशान होकर ज्ञापन सौंपा

नोएडा, 13 जनवरी (। सेक्टर-51 सी,डी, ई और एफ ब्लॉक में बंदरों से लोग परेशान हैं। सेक्टर की आरडब्ल्यूए ने शुक्रवार को डिस्ट्रिक फॉरेस्ट अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बंदरों के कारण हो रहीं समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

बंदरों से परेशान होकर ज्ञापन सौंपा

नोएडा, 13 जनवरी । सेक्टर-51 सी,डी, ई और एफ ब्लॉक में बंदरों से लोग परेशान हैं।


सेक्टर की आरडब्ल्यूए ने शुक्रवार को डिस्ट्रिक फॉरेस्ट अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बंदरों के
कारण हो रहीं समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने कि
बंदर सेक्टर में घूम रहे बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर देते हैं।

ज्ञापन देने वालों में पवन कुमार,
सुरेंद्र प्रकाश और नीरज कपूर शामिल थे।