तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर मौत

बुलंदशहर। अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के अनीवास मोड़ के निकट पांच पीपल के पास तेज रफ्तार कार ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर मौत

तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर मौत

बुलंदशहर। अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के अनीवास मोड़ के निकट पांच पीपल के पास तेज रफ्तार कार ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ने उसे अस्पताल पहुंचाया और फिर वहां से भाग निकला। घायल की कुछ देर बाद ही उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर निवासी तुलसी शर्मा (32) खेती कर परिवार का पालन पोषण करते थे।

सोमवार दोपहर वह अनूपशहर से अपने गांव अमरपुर जा रहे थे। अनूपशहर- बुलंदशहर रोड पर पांच पीपल के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी कार चालक मौका देख वहां से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन भीड़ के दबाव में घायल को कार में बैठाकर सरकारी अस्पताल ले गया। इसके बाद मौका देख वहां से फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों ने घायल तुलसी को कुछ ही देर बाद मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस ने तुलसी के परिजनों को दी। जिसके बाद कोतवाली पहुंचे परिजनों ने आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी।

कोतवाली प्रभारी आयुषी सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है