बाबा बालक नाथ सिद्धपीठ सेक्टर 62 नोएडा में चाहे जितने भक्त आए परंपरागत तरीके से रोज होगा रुद्राभिषेक : श्री धीरज महाराज
सिद्ध पीठ में नित्य प्रतिदिन नियमित पूजा के साथ-साथ रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में गोगा जाहरवीर जी के छत्र पूजन के बाद प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे रुद्राभिषेक तदोपरांत हवन आरती प्रसाद और शाम 4:00 बजे विशेष पूजा आरती और उसके बाद भंडारा प्रसाद कार्यक्रम नित प्रतिदिन होताा है
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ नोएडा सेक्टर 62 के पीठाधीश्वर श्री श्री श्री धीरज महाराज मैं भक्तों को सूचित करते हुए कहा कि सिद्ध पीठ में नित्य प्रतिदिन नियमित पूजा के साथ-साथ रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है
इसमें चाहे जितने भी भक्त हो उनको रुद्राभिषेक परंपरागत तरीके से किया जाता है जिसमें मंदिर के पुजारी परंपरागत तरीके से रुद्राभिषेक करते हैं
साथ ही गोगा जाहरवीर बाबा के छत्र पूजन तथा बाबा बालक नाथ की पूजा अर्चना का कार्यक्रम नित्य प्रतिदिन होता रहता है श्री धीरज महाराज ने बताया कि मंदिर में रविवार्य कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है जिसमें स्वयं धीरज बाबा अपने श्री मुख से बाबा का गुणगान करते हैं हालांकि उक्त कार्यक्रम में हजारों भक्त विभिन्न माध्यमों से दर्शन लाभ लेते हैं
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा के पीठाधीश्वर श्री श्री धीरज महाराज ने बताया कि बाबा बालक नाथ भगवान शिव के बाल रूप के रूप में देखे जाते हैं
उनके दर्शन मात्र से ही भक्तों की परेशानियां दूर हो जाती हैं मंदिर प्रांगण में उपलब्ध स्वयं भू शिवलिंग गोगा जाहरवीर और बाबा बालक नाथ की विशेष सिद्धियां विराजमान है साथ ही समस्त देवताओं का वास मंदिर प्रांगण में है
जिसके दर्शन मात्र से भक्त खुद को भक्ति में होने से रोक नहीं पाते और बाबा के गुणगान में झूूम उठते श्री धीरज महाराज ने बताया कि मंदिर प्रांगण में प्रत्येक दिन हवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है
साथ ही बाबा की गुफा के दर्शन लाभ भी भक्तों को मंदिर प्रांगण में होते हैं उसके साथ-साथ ही आने वाले सभी भक्तों को बाबा बालक नाथ का पसंद वाला रोट का प्रसाद उपलब्ध कराया जाता है यह रोट का प्रसाद मंदिर प्रांगण में प्रत्येक दिन बाबा के लिए बनाया जाता है जिसकी विशेष व्यवस्था होती है
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के कार्यकारी पीठाधीश्वर श्री रोहित आचार्य जी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में भक्ति से जुड़े सभी कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से किया जाता है जिसमें भक्त अपने सुविधा अनुसार कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं
भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे 24 घंटे खुले रहते हैं साथी उन्होंने भक्तों से निवेदन किया कि मंदिर में आए और बाबा के दर्शन लाभ ले साथ ही अगर भक्तों की कोई ज्योतिष या कुंडली से जुड़ी समस्या है उसका निदान स्वयं प्रख्यात ज्योतिष आचार्य श्री रोहित आचार्य द्वारा किया जाता है
आप सभी अपने परिवार और ईस्ट मित्रों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होकर गोगा जाहरवीर जी का तथा बाबा बालक नाथ जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करें, जय गोगा जाहरवीर, जय गुरु गोरखनाथ जी , जय बाबा बालक नाथ, जय गुरु दत्तात्रेय जी ,ओम आनंद ,ओम जय बाबे दी ।।