बरेली के मानसिंक मंदित आश्रय गृह में निवासित संवासनी ने बताया मेरठ का पता, परिवारजनो से अपील आकर ले जाये
संवासनी ने अपने पिता का नाम ताराचन्द एवं माता का नाम जयदेवी, भाई का नाम राजेन्द्र व बहन का नाम अनीता एवं बहनोई का नाम उमेश तथा जाति जाटव एवं पता काॅच का पुल मेरठ बताया गया है। अपर जिला
मेरठ (सू0वि0) 30.12.2021
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जनपद बरेली के मानसिक मंदित आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्र में निवासरत् संवासनी जिसकी उम्र 39 वर्ष है तथा दिनांक 29 सितम्बर 2014 से संस्था में निवासरत् है। संवासनी ने अपने पिता का नाम ताराचन्द एवं माता का नाम जयदेवी, भाई का नाम राजेन्द्र व बहन का नाम अनीता एवं बहनोई का नाम उमेश तथा जाति जाटव एवं पता काॅच का पुल मेरठ बताया गया है। अपर जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय बरेली द्वारा मासिक विजिट पर संवासनी द्वारा अपने घर का पता बताने के साथ घर जाने की भी माॅग की गयी है। उन्होने संवासनी के परिवार से अपेक्षा की है कि वो मानसिक मंदित आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्र, बरेली से सम्पर्क कर संवासनी को अपने घर ला सकते है।
31 जनवरी 2022 तक बढायी गयी पीएमएसएस स्काॅलरशिप की तिथि
मेरठ (सू0वि0) 30.12.2021
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (अ0प्रा0) राकेष शुक्ला ने जनपद-मेरठ के भूतपूर्व सैनिकों/विघवाओं/आश्रितो को सूचित करते हुये बताया कि पीएमएसएस स्काॅलरशिप की आखिरी तारीख 31 दिसम्बर 2021 से बढ़ाकर केद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा 31 जनवरी 2022 कर दी गयी है। उन्होने समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विघवाओं व आश्रितो से अनुरोध किया है कि बढ़ी हुई तारीख का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।