बिजली विभाग की लापरवाही से एक मासूम की मौत

झालू : 11,000 विद्युत के तारो से मोहम्मद अर्श पुत्र मोहम्मद मोहम्मद हारून निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद की मौके पर मृत्यु। प्राप्त समाचार के अनुसार मोहम्मद अर्श आयु 11 वर्ष निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद जो सरस्वती विद्या केंद्र झालू में कक्षा 4 का छात्र था।

बिजली विभाग की लापरवाही से एक मासूम की मौत

झालू : 11,000 विद्युत के तारो से मोहम्मद अर्श पुत्र मोहम्मद मोहम्मद हारून निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद की मौके पर  मृत्यु। प्राप्त समाचार के अनुसार मोहम्मद अर्श आयु 11 वर्ष निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद जो सरस्वती विद्या केंद्र झालू में कक्षा 4 का छात्र था।

अर्श के पिता मोहम्मद हारून ने बताया की  अर्श चार बहन भाइयों में सबसे बड़ा था। जब इसकी स्कूल की छुट्टी होती थी तो यह मस्जिद में मौलाना के पास अरबी पढ़ने चला जाता था।

इसीलिए आज भी विद्यालय की छुट्टी होने की वजह से अर्श रौनक मस्जिद  नहटौर  पर स्थित मौलाना के पास अरबी पढ़ने के लिए गया था। अरबी पढ़ाने के बाद मौलाना किसी काम से छत से नीचे आ गये।

बच्चे खेलते हुए 11000 की लाइन की चपेट में आ गया। उसके दूसरे साथी मोहम्मद अदनान पुत्र  नईम अहमद आयु 6 वर्ष ने जैसे ही उसे टच किया वह भी उसकी चपेट में आ गया।

वह तो उसके शरीर में कहीं बर्स्ट हो गया, जिससे उसकी जान बच गई लेकिन अभी भी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। काफी बार विद्युत विभाग से बात करने के उपरांत भी इन तारों की कोई व्यवस्था नहीं की गई। तार बिल्कुल मस्जिद के गेट के

ऊपर से गुजर रही थी, इसमें और इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन विद्युत विभाग बिल्कुल मौन बना हुआ है झालू के अंदर तारों  की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है

जगह जगह तारों के जाल बने हुए हैं। काफी बार विद्युत विभाग की अखबारों में इस संबंध में प्रकाशित होने के उपरांत भी विद्युत विभाग मौन बना हुआ है।

एक और बड़ा हादसा हो सकता है झालू स्टेडियम के अंदर 11000 और 33000 का जाल बना हुआ है और बच्चे उसके अंदर खेलने के लिए घूमने टहलने के लिए जाते हैं

काफी बार विद्युत विभाग से बात करने के उपरांत भी इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं सोचा गया है लेकिन जिसका जाता है उसी को  फर्क पड़ता है अर्श के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।