बुलंदशहर स्कूल बैन और ट्रक की भिड़ंत हादसे में 10 से अधिक बच्चे घायल
अनूपशहर थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण स्कूल वैन और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हुए हादसे में 14 बच्चे घायल हो गए। अलीगढ़ हाईवे पर हुए हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई।
बुलंदशहर स्कूल बैन और ट्रक की भिड़ंत हादसे में 10 से अधिक बच्चे घायल
आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द)
अनूपशहर थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण स्कूल वैन और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हुए हादसे में 14 बच्चे घायल हो गए। अलीगढ़ हाईवे पर हुए हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर अनूपशहर एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस पर मौके पर पहुंचा। एसडीएम और सीओ ने बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सात बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो जाने पर जेपी विद्या मंदिर स्कूल वैन की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हुई थी। कोहरे की धुंध के बीच ट्रक और स्कूल वैन आपस में टकरा गए। हाईवे पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर दौड़ लिए।
बच्चों का हाल जाने पहुंची एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक प्रशिक्षु
घायल हुए बच्चों का हाल जानने के लिए एसडीएम प्रियंका गोयल, प्रशिक्षु उपाधीक्षक आयुषी सिंह व अभिभावक सीएचसी पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने घायल बच्चों का हाल जाना। हादसे में घायल हुए बच्चों का उपचार सीएचसी में चल रहा है। सात बच्चों को उपचार के लिए हायर सेंटर अलीगढ़ भेजा गया है। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।
चिकित्सकों की टीम घायल बच्चों का उपचार करने में जुटी हुई है। कोहरे की धुंध के चलते हादसा हुआ था।