नगीना में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार
नगीना : रंगों के महापर्व होली का त्यौहार क्षेत्र में अपूर्व श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया।होली के त्यौहार पर नगीना में पूरी भव्यता के साथ तीनों परंपरागत जुलूस धूमधाम के साथ निकाले गए और सौ से अधिक स्थानों पर होलिका दहन हुए।
नगीना : रंगों के महापर्व होली का त्यौहार क्षेत्र में अपूर्व श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया।होली के त्यौहार पर नगीना में पूरी भव्यता के साथ तीनों परंपरागत जुलूस धूमधाम के साथ निकाले गए
और सौ से अधिक स्थानों पर होलिका दहन हुए।होली के त्यौहार पर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह,सीओ संग्राम सिंह तथा कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ तीनों जुलूसों में भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
तीनों जुलूसों की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई गई। रात रात भर पुलिस कि गाड़िया नगर मे सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेती नज़र आई!
नगीना में मंगलवार की रात होलिका दहन से पूर्व परंपरागत नरसिंह भगवान का जुलूस पूरी श्रद्धा के साथ धूमधाम से निकला गया।बाल प्रगतिशील संग के तत्वाधान में निकला गया नरसिंह भगवान का जुलूस मोहल्ला साहुवान स्थित मोनी महराज के मंदिर से
पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ और नगर के मुख्यमार्गों से होता हुआ रात्रि बारह बजे रेलवे स्टेशन चौराहे पर आकर संपन्न हुआ।
जुलूस में शामिल झांकियों में भगवान नरसिंह की झांकी लोगों के आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र रही।जुलूस का नेतृत्व विमल कुमार जैन एड,मनोज गुप्ता आदि ने किया।
दुलहैंडी के दिन सुबह को अबीर गुलाल का जुलूस निकाला गया।मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा स्थित देवता मंदिर में पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना के बाद अबीर गुलाल का जुलूस प्रारंभ हुआ।
जुलूस में शामिल झांकियां व सजा संवरा ऊंट लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।होली के त्यौहार की खुमारी में मदमस्त हुरियारे मिनी ट्रक में रखी अबीर गुलाल की बोरियों में से अबीर गुलाल लोगों पर डालकर लोगों को सरोबार कर रहे थे।अबीर गुलाल का जुलूस
नगर के मुख्यमार्गों से होता हुआ रेलवे स्टेशन चौराहे पर आकर संपन्न हुआ।अबीर गुलाल के जुलूस का नेतृत्व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान,भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि,विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग,मोहित गोयल,विकास
गुप्ता उर्फ विक्की बाबा,संदीप वाल्मीकि,बड़ा मंदिर श्री मुक्तेश्वर नाथ के अध्यक्ष साहू सलिल अग्रवाल,प्रबंधक मुकेश अग्रवाल उर्फ आले,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत अग्रवाल,नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रभात चंद्र गुप्ता,हिन्दू इंटर कॉलेज के
प्रबंधक साहू कपिल अग्रवाल,अभिषेक कुमार,अशोक कुमार अग्रवाल,कुंवर कृष्ण बलदेव सिंह उर्फ संजय सिंह,विकास गुप्ता उर्फ विक्की बाबा,कुंवर हर्षवर्धन सिंह,हरिगोपाल अग्रवाल,शरद गर्ग उर्फ मुनमुन,सार्थक गुप्ता,साहू सुयश अग्रवाल,केशव दीक्षित,हर्ष
गोयल,भाजपा के युवा नेता पंडित सचिन शर्मा आदि कर रहे थे।होली के त्यौहार का तीसरा जुलूस गीले रंगों का जुलूस बुधवार को दोपहर एक बजे मोहल्ला चौधराना स्थित देवता मंदिर से प्रारंभ हुआ और नगर के मुख्यमार्गों से होता हुआ अपराह्न तीन बजे के
बाद रेलवे स्टेशन चौराहे पर आकर संपन्न हुआ।गीले रंगों के जुलूस में एक मिनी ट्रक में गीले रंगों से भरे हुए ड्रम रखे थे।मिनी ट्रक
पर चढ़े हुरियारे लोगों को गीले रंगों से सराबोर कर रहे थे और दूसरे मिनी ट्रक में डीजे बज रहे थे और होली के रंगों में झूम रहे हुरियारे डांस कर रहे थे।
होली के रंगों के जुलूस को शांति पूर्वक निकलवाने के लिए जुलूस के साथ नगीना के सपा विधायक मनोज पारस के भाई धर्मेंद्र पारस,भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री नेता अनुप बाल्मीकि,भाजपा के नगराध्यक्ष नीरज विश्नोई,हिंदू इंटर कॉलेज नगीना के प्रबंधक साहू
कपिल अग्रवाल,कृष्ण गोपाल महाविद्यालय के प्रबंधक साहू संतोष कुमार अग्रवाल, डेन केबिल नेटवर्क संचालक आकाश थापन,संजीव थापन,राष्ट्रीय पत्रकार परिषद नगीना के अध्यक्ष प्रदीप जैन,गौरव गोयल,कुंवर हर्षवर्धन सिंह,चिंतन राजपूत,अनुराग
राजवंशी उर्फ सनी,डॉक्टर विमल राजपूत,भाजपा के युवा नेता पंडित सचिन शर्मा,अंकित गुप्ता,गजेंद्र चौहान,साहू सुयश अग्रवाल,भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत अग्रवाल,केशव दीक्षित,चौधरी दिग्विजय सिंह,सिद्धार्थ चौधरी उर्फ सनी चौधरी,
राजीव विश्नोई,नीरज विश्नोई,प्रभात चंद गुप्ता, लाला विनोद अग्रवाल, प्रमोद चौहान, संदीप बाल्मीकि, मनोज बाल्मीकि, महेश उर्फ दारा,सुरेश कुमार बाल्मीकि, चौधरी डिग्ग विजय सिंह, सचिन विश्नोई,सौरभ मित्तल, ,लवी मित्तल, विकास गुप्ता उर्फ विक्की,
प्रहलाद कुशवाहा, सौरभ शर्मा एड, प्रदीप शर्मा, प्रदीप गर्ग,काजी अरशद मसूद,नगर पालिका परिषद नगीना की निवर्तमान
चेयरपर्सन ताहिरा बेगम के पुत्र युवा नेता शेख शाहनवाज़ खलील,जमीर पहलवान,सद्दीक मुल्तानी,बदर मुनीम,कय्यूम राईन आदि अमन कमेटी के लोग शामिल थे।नगीना में होली के रंगों के जुलूस में हुरियारों ने जमकर होली खेली।
होली के त्यौहार पर निकलने वाले तीनों परंपरागत जुलूसों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह,सीओ संग्राम सिंह तथा कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ एसआई कुलदीप राणा, एसआई अशोक
कुमार,सिपाही सोमेश कसाना,आशीष कुमार समेत भारी पुलिस बल के साथ तीनों जुलूसों में साथ साथ चलते रहे।तीनों जुलूसों की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई गई।