मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने बदला कोमल का जीवन, जताया मुख्यमंत्री जी का आभार
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने बदला कोमल का जीवन, जताया मुख्यमंत्री जी का आभार
महिलाएं बेहतर भविष्य के लिए आगे आये, योजनाओ का लाभ लें व जागरूक बने-लाभार्थी कोमल
मा0 योगी जी की सरकार में महिलाएं सुरक्षित, बढ़ रही आगे-लाभार्थी कोमल
जिला उद्योग केन्द्र अपना उद्यम लगाने वालो को प्रदान करता है हर संभव मदद-उपायुक्त उद्योग
महिलाएं बेहतर भविष्य के लिए आगे आये, योजनाओ का लाभ लें व जागरूक बने-लाभार्थी कोमल
मा0 योगी जी की सरकार में महिलाएं सुरक्षित, बढ़ रही आगे-लाभार्थी कोमल
जिला उद्योग केन्द्र अपना उद्यम लगाने वालो को प्रदान करता है हर संभव मदद-उपायुक्त उद्योग
मेरठ (सू0वि0) 03.11.2021
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार रोजगार सृजन कार्यक्रम अपने उद्देश्य एवं चरित्र में ही अर्थव्यवस्था के सर्वागीण विकास से सम्बन्धित है। इसमें चार चांद लग जाता है जब महिलाएं योजना का लाभ उठाती हैं। जागृति विहार निवासी श्रीमती कोमल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में योजना का लाभ लेने के लिए आनलाईन आवेदन किया व स्पोट्र्स गुड्स निर्माण के लिए उन्हें केनरा बैंक से वित्त पोषण किया गया। वित्त पोषण रू0 10.52 लाख, मार्जिन मनी रू0 2.63 लाख है। रु0 26.00 लाख का टर्नओवर रहा एवं रोजगार सृजन भी लगभग 7 से 10 व्यक्तियों का रहा।ऋण अदायगी की स्थिति उत्तम है। उन्होने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
लाभार्थी श्रीमती कोमल पत्नी श्री राहुल निवासी जागृति विहार, मेरठ ने बताया कि वह शादी के उपरांत कार्य के अवसर ढूंढ रही थी। नियति उन्हें सफल उद्यमी बनाने को तत्पर थी। इसी कड़ी में इन्हें अखबार के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के आवेदन की जानकारी मिली। उन्होने स्व रोजगार करने की बात अपने परिवार से बताई परिवार ने पूर्ण मनोयोग से इनका मनोबल बढ़ाते हुए इन्हें स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने हेतु पूर्ण सहयोग दिया। वर्ष 2020-21 में श्रीमती कोमल ने अपना उद्यम जय भीमनगर गढ रोड मेरठ में यश स्पोर्टस के नाम से इकाई स्थापित की।
श्रीमती कोमल ने मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में उ0प्र0 विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहा है जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होने कहा कि योगी जी की सरकार में महिलाएं सुरक्षित है व आगे बढ़ रही है। उन्होने प्रदेश की महिलाओ से अपील करते हुये कहा कि वह अपने बेहतर भविष्य के लिए आगे आये विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित है उसका लाभ लें तथा जागरूक बने।
उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल ने बताया कि लाभार्थी श्रीमती कोमल द्वारा बैंक की औपचारिकताए पूर्ण कर अपने प्रोजेक्ट की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई। स्वीकृति पत्र पाने के उपरांत इनके द्वारा एक सप्ताह का प्रशिक्षण लिया गया। प्रशिक्षण करने के पश्चात् श्रीमती कोमल को एक सफल व्यवसाय कैसे संचालित किये जाने की बारीकियां पता चली। श्रीमती कोमल द्वारा व्यापार की बारीकियों को समझते हुए अपने धैर्य को बनाये रखते हुए अपने कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल ने बताया कि इकाई में श्रीमती कोमल द्वारा स्पोट्र्स आईटम्स का निर्माण एवं प्रबन्घन का सम्पूर्ण कार्य स्वयं देखा जा रहा है और इस कोरोना काल में भी उनके द्वारा स्पोर्टस आईटम्स की आॅनलाईन सप्लाई की गई है। उन्होने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र अपना उद्यम लगाने वालो को हर संभव मदद प्रदान करता है।
Aajkamudda.com पर नवीनतम और ब्रेकिंग हिंदी समाचार पढ़ें राजनीतिक समाचार, बॉलीवुड समाचार, स्थानीय समाचार, यूपी समाचार आज की ब्रेकिंग न्यूज, आदि हिन्दी न्यूज आज का मुद्दा