राखी पर घर जाने वालों की बसों में बढ़ी भीड़

साहिबाबाद,। रक्षाबंधन पर घर जाने वाले यात्रियों की बसों में भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार को पूर्वांचल और उत्तराखंड जाने वाली बसे यात्रियों से खचाखच भरी रहीं।

राखी पर घर जाने वालों की बसों में बढ़ी भीड़

साहिबाबाद,। रक्षाबंधन पर घर जाने वाले यात्रियों की बसों में भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार को
पूर्वांचल और उत्तराखंड जाने वाली बसे यात्रियों से खचाखच भरी रहीं।

बुधवार से बसों में और भीड़ बढ़ेगी। जिस रूट
पर ज्यादा यात्री होंगे उस रूट पर अधिक बसों का संचालन होगा।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके सिंह ने बताया कि ऐसे लोग
जिन्हें दूर जाना है वह निकलने लगे हैं। मंगलवार को गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, बदायूं और उत्तराखंड के हल्द्वानी


समेत अन्य स्थानों के लिए जाने वाली बसों में यात्रियों की खासी भीड़ रही। लोगों की राहत के लिए पर्याप्त बसों
का इंतजाम किया गया है, आवश्यकता अनुसार रूटों पर बसें उतारी जा रही हैं। बुधवार से 250 और बसों का


संचालन शुरू किया जाएगा, जिससे की यात्रियों को बसों के लिए इंतजार न करना पड़े। 11 और 12 अगस्त को
रक्षाबंधन के पर्व पर बसों में महिलाओं का सफर फ्री है। ऐसे में 11 अगस्त को सबसे ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद


है। लोगों की सुविधा को देखते हुए सभी चालकों-परिचालकों व अन्य स्टाफ की छुट्टी निरस्त कर दी गई है।