रिसिया बस और बाइक की भीषण टक्कर
थाना रिसिया के रिसिया मोड़ पर एच पी पेट्रोल पंप के सामने बहराइच वाया नानपारा हाइवे पर शाम करीब 5बजे बस और बाइक मे भीषण टक्कर हो गई,
आज का मुद्दा
थाना रिसिया के रिसिया मोड़ पर एच पी पेट्रोल पंप के सामने बहराइच वाया नानपारा हाइवे पर शाम करीब 5बजे बस और बाइक मे भीषण टक्कर हो गई,घटना स्थल पर बाइक चालक बीस वर्षीय सुहेल की मौत हो गई,वही उसकी फूफी ओर 16वर्षीय लड़की की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया गया है।मौके से बस चालक फरार हो गया है।
घटना के संबंध में पड़ी तहरीर के अनुसार बच्छन खान पुत्र सबदार खान निवासी रविदास नगर रिसिया का लड़का सुहेल उम्र 20वर्ष अपनी फूफी बहन नसरू जहां पत्नी खुशी उर्फ जिब्रिल निवासी जोलाहन पुरवा ,झाला कला थाना मटेरा वा नसीमून पुत्री जिब्रिल को बाइक पर बिठाकर जोलाहन पुरवा छोड़ने जा रहा था,बाइक से ज्यों ही रिसिया मोड़ के पास हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर पहुंचा,उसी समय बहराइच की तरफ से आ रही बस ने पीछे से टक्कर मार दी,घटना स्थल पर बाइक सवार सुहेल की मौत हो गई,वही नसरू जहां और नसीमुन की गंभीर रूप से घायल हुई,जिनकी मौत रस्ते में इलाज केलिए ले जाते समय हो गई।पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया,