लगातार बारिश के चलते मौहल्ला ना दे हिंद में भरभरा कर गिरा मकान

नजीबाबाद : नजीबाबाद में लगातार हो रही बारिश के चलते मोहल्ला ना दे हिंद में एक मकान भरभरा कर गिरा गनिमत रही सुत्र कि मकान गिरने से कोई जनहानि नहीं हो सकी।

लगातार बारिश के चलते मौहल्ला ना दे हिंद में भरभरा कर गिरा मकान

आज का मुद्दा तहसील प्रभारी : नसीम उस्मानी 

नजीबाबाद : नजीबाबाद में लगातार हो रही बारिश के चलते मोहल्ला ना दे हिंद में एक मकान भरभरा कर गिरा गनिमत रही सुत्र कि मकान गिरने से कोई जनहानि नहीं हो सकी।

मकान में रहने वाले भूपेंद्र कुमार ने बताया कि वह इस मकान में लगभग 40 साल से रह रहा है और यह जैन मंदिर के बराबर में है। लगातार यह जर्जर अवस्था में आ गया था जिसके कारण हम लोग पीछे वाले पोर्शन में रहने लगे थे।अब हमारा परिवार इस मकान में

रह रहा था लेकिन जब हमें मकान के गिरने का अंदेशा लग रहा है।क्योंकि इस मकान मे जगह जगह दरारे पड़ रही है आसपास के

रहने वाले लोगों ने बताया कि यह मकान पुराने समय लाखोरी ईट और मिट्टी से बना हुआ है।अभी इस मकान में जान नहीं रही है इसको खतरे की दृष्टि से देखा जा रहा है।