शराब तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर पर कड़ा पहरा
ग्रेटर नोएडा, 14 अप्रैल (जिले में आगामी निकाय चुनाव में शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया।
ग्रेटर नोएडा, 14 अप्रैल जिले में आगामी निकाय चुनाव में शराब की तस्करी रोकने के
लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया।
हरियाणा से सटे जेवर स्थित झुप्पा बॉर्डर पर पहरा
लगाया।
संदिग्ध वाहन और व्यक्ति को रोककर पूछताछ के बाद जिले में प्रवेश दिया। पुलिस ने
तस्करों की धरपकड़ के लिए भी अभियान चला रखा है।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि चुनाव में हरियाणा से शराब की तस्करी को
लेकर अक्सर तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस ने शराब की तस्करी को रोकने के लिए पूरा प्लान
तैयार किया है। बॉर्डर पर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हरियाणा से नाव के जरिए यमुना पार कर जिले
की सीमा में आने वाले तस्करों पर भी नजर है।
बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए
गए हैं कि जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जाए और उसमें सवार
संदिग्ध व्यक्ति से भी पूछताछ की जाए। संदेह होने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा थाना
पुलिस भी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस के
इस अभियान में पूर्व में काफी मात्रा में शराब पकड़ी जा चुकी है।