श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का 46वां वार्षिक अधिवेशन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का 46 वा वार्षिक अधिवेशन बृहस्पतिवार 25 मई को मोहल्ला मुगलू शाह श्री नामदेव धर्मशाला में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का 46वां वार्षिक अधिवेशन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

नजीबाबाद : नामदेव धर्मशाला में


श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का 46 वा वार्षिक अधिवेशन बृहस्पतिवार 25 मई को मोहल्ला मुगलू शाह  श्री नामदेव धर्मशाला में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।


 जिसमें हवन पूजन अतिथि परिचय झंडा बोली सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। मोहल्ला मुगलू शाह  निकट बसंती माता नजीबाबाद में श्री श्री 1008 संत शिरोमणी श्री नामदेव जी की पावन स्मृति में आयोजित 46 वा वार्षिक अधिवेशन बृहस्पतिवार 25

मई को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें सभी सजातीय बंधुओं , रूहेला एवं समस्त नामदेव अनुयायियों ने आकर कार्यक्रम सम्मिलित हुए।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज की पावन स्मृति में 46 वा वार्षिक उत्सव आयोजित हुआ। जिसमें श्री नामदेव जी महाराज के अनुयायियों का परिचय तथा विचार विमर्श के साथ-साथ सजातीय

विकास के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए सभा आयोजित की गई। प्रातः 8:00 हवन पूजन कार्यक्रम पंडित शिव प्रकाश कंडवाल के द्वारा संपन्न हुआ हवन पूजन में मुख्य यजमान श्रीमती अंजना और संजीव टॉक सपरिवार सम्मिलित रहे, इसी के साथ साथ हवन

पूजन में नामदेव समाज के प्रधान श्री मदन गोपाल टॉक गौरव टॉक ,सोनू आदित्य, संजय टाॅक ,तरुण शंकर टॉक, कपिल ,आत्माराम, सुरेश टॉक ,सुरेंद्र बेदी ,अतुल रूहेला, पीयूष टाॅक , नितिन टाॅक,मनोज कुमार टॉक ,आशीष टॉक ,प्रशांत कुमार,

 आदि काफी संख्या में हवन में श्रद्धालु सजातीय बंधु सम्मिलित रहे। प्रातः 11:00 बजे सत्संग कार्यक्रम परिचय एवं विचार विमर्श कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात अपराहन 12:00 बजे स्नेह भोज कार्यक्रम रहा। श्री नामदेव ध्वजारोहण एवं शोभा यात्रा साय 4:00

बजे संपन्न हुई। वर्ष 2022 में हाईस्कूल इंटरमीडिएट स्नातक स्नातकोत्तर एवं अन्य डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त करने वाले सजातीय

 लड़के व  लड़कियों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। एक विशेष कार्यक्रम अतिथि परिचय के दौरान बालक बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार का रहा, संचालन गौरव वर्मा नामदेव ने

किया,विशिष्ट अतिथि श्रीमती रक्षा नामदेव सहारनपुर निवासी, विशिष्ट अतिथि एसआई सुधीर कुमार , विशिष्ट अतिथि एस आई श्रीमती सपना नामदेव, मुख्य अतिथि कमल कांत रहे अधिवेशन के दौरान कोटद्वार निवासी डॉ पवन कुमार नामदेव के द्वारा

निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में होम्योपैथिक चिकित्सा के द्वारा  रोगियों का परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाई वितरित की गई।