*समाज व शिक्षा सेवी जगदीश शरण अग्रवाल के निधन से कस्बे में शोक की लहर
क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों के पुरोधा रहे जगदीशसरन अग्रवाल का जन्म 12जनवरी1929को अनूपशहर के समृद्ध वैश्य परिवार लाला माधोराम जी के घर हुआ था।
पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनूपशहर:अनूपशहर कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व जनसंध के संस्थापकों तथा कांतीप्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर व कांतीप्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर की नींव रखकर उन्हें सींचने वाले आरएसएस अनूपशहर के निवर्तमान नगर संघचालक जगदीशसरन अग्रवाल 93साल का सोमवार दोपहर आकस्मिक निधन होने से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गयी है।
क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों के पुरोधा रहे जगदीशसरन अग्रवाल का जन्म 12जनवरी1929को अनूपशहर के समृद्ध वैश्य परिवार लाला माधोराम जी के घर हुआ था।
सन 1952में नगरसंघचालक बने। अनेकों सामाजिक संगठनों के संस्थापक व संरक्षक रहे। जगदीश सरन अग्रवाल डीपीबीएस महाविद्यालय, एलडीएवी इंटर कालेज, जीडीएवी कन्या इंटर कालेज, कांतीप्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर व कांतीप्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आदि शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंध समितियों के पदाधिकारी रहे हैं।
उनके निधन पर सांसद डा. भोलासिंह, सांसद डा. रामशंकर कठेरिया, विधायक सीपी सिंह, विधायक संजय शर्मा, विधायक लक्ष्मीराजसिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीके शर्मा, पूर्व विधायक नवलकिशोर गर्ग, पूर्व एमएलसी सतीश शर्मा, पालिकाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष डां सुधीर अग्रवाल, नरोत्तमदास गोयल आदि ने शोकसंवेदना व्यक्त की हैं।
एंग्लो वैदिक शिक्षा समिति, नेशनल एजुकेशन ट्रस्ट, जयप्रकाश सेवा संस्थान, डीपीबीएस, एलडीएवी, जीडीएवी, जेपी विद्या मंदिर, जेपी विवि, सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर, भाजपा, सेवा भारती, रामायण सत्संग मंडल, अग्रवाल सेवा समिति, आरएसएस आदि संस्थाओं की ओर से शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोकाकुल माहौल में किया गया अंतिम संस्कार.