सर्वे के नाम पर मदरसा संचालकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम द्वारा चलाए जा रहे हम मदरसों के साथ है अभियान के अन्तर्गत 26 सितंबर से 28 सितंबर तक मदरसों के संचालकों से मिलकर समर्थन पत्र देगी कांग्रेस अभियान में आज दूसरे दिन 27 सितंबर को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जनपद बुलन्दशहर के चेयरमैन सुजात
आज का मुद्दा
बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम द्वारा चलाए जा रहे
हम मदरसों के साथ है अभियान के अन्तर्गत 26 सितंबर से 28 सितंबर तक मदरसों के संचालकों से मिलकर समर्थन पत्र देगी
कांग्रेस अभियान में आज दूसरे दिन 27 सितंबर को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जनपद बुलन्दशहर के चेयरमैन सुजात अली,
प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर व जिलाध्यक्ष राकेश भाटी के नेतृत्व में मदरसा जामिया मुर्तजा मदरसा मदार साहब मे उनके संचालकों से मिलकर वार्ता की गई और समर्थन पत्र दिया सरकार द्वारा चलाए जा रहे सर्वे पर बिंदुवार चर्चा की गई
और मदरसा संचालकों कारी मोहम्मद इब्राहिम साहब, मौलाना मोहम्मद कासिम साहब, कारी मोहम्मद फारुख साहब, कारी मोहम्मद मुद्दसिर साहब को आश्वासन दिया गया
कि भविष्य में हम कांग्रेस जन हर तरह की सहायता देने के लिए आपके साथ खड़े है भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक साजिश व दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस हमेशा अल्पसंख्यक संस्थाओं के साथ खड़ी रही है
और भविष्य में भी खड़ी रहेगी किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या अवैधानिक कार्यवाही के खिलाफ हम आपकी लड़ाई लड़ने को तैयार है
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग सुजात अली, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष रहमत अली, इजरायल गहलोत ब्लांक अध्यक्ष, मौहम्मद आलम आदि लोग साथ रहे ।