कोतवाली परिसर में डीजे संचालकों की एक मीटिंग आयोजित

शिकारपुर : कोतवाली परिसर में डीजे संचालकों की मीटिंग ली गई मीटिंग में शिकारपुर, अहमदगढ़, सलेमपुर, पहासू, के लगभग सभी डीजे संचालकों से मीटिंग करी मीटिंग में डीजे संचालकों से कहां गया कि डीजे कम आवाज में बजाएं और डीजे की बेस ना बजाएं गाड़ी पर डीजे के डिब्बे कम लगाएं सीओ अजय कुमार, ने साफ शब्दों में कहा है

कोतवाली परिसर में डीजे संचालकों की एक मीटिंग आयोजित

शिकारपुर : कोतवाली परिसर में डीजे संचालकों की मीटिंग ली गई मीटिंग में शिकारपुर, अहमदगढ़, सलेमपुर, पहासू, के लगभग सभी डीजे संचालकों से मीटिंग करी मीटिंग में डीजे संचालकों से कहां गया

कि डीजे कम आवाज में बजाएं और डीजे की बेस ना बजाएं गाड़ी पर डीजे के डिब्बे कम लगाएं सीओ अजय कुमार, ने साफ शब्दों में कहा है कि डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है

डीजे संचालकों से कहां कि डीजे की आवाज कम से कम रखनी है शिकारपुर एसडीएम अरविन्द कुमार, ने कहा कि पांच लाख रुपये से डीजे संचालकों को पाबंद कर दिया गया है

और डीजे संचालकों के खिलाफ 122 की भी कार्यवाही होगी डीजे संचालकों ने कहा हम डीजे की आवाज व बेस कम रखेंगे और हम सभी डीजे संचालक एक बैठक कर बातचीत करेंगे वहीं डीजे संचालक सोनू कुमार,

ने सभी डीजे संचालकों से कहां की आज से ही डीजे की बेस नही बजाएंगे और डीजे की आवाज कम से कम रखेंगे डीजे संचालकों की मीटिंग में कोतवाल कामेश कुमार, कोतवाल मोहनलाल कुमार, कस्बा इंचार्ज जोगेन्दर मलिक

, एस आई विशाल कुमार मलिक, एस आई सतपाल सिंह, एस आई सन्तोष कुमार रावत, अहमदगढ़ थाना अध्यक्ष, पहासू थाना अध्यक्ष, सलेमपुर थाना अध्यक्ष, अनिल कुमार, सोनू कुमार, अमर, कुनाल, लवकुश, लाला लोधी, कपिल, सचिन, टीटू, बबलू, रोविन, सहित लगभग सभी डीजे संचालक मौजूद रहे ।