सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना के चांदपुर पुठी लगा स्वास्थ्य कैंप

स्याना : (आशीष कुमार)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर पुठी में स्वास्थ्य कैंप लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया इस दौरान करीब सैकड़ो मरीजों को उपचार दिया गया इस दौरान करीब तीन दर्जन मरीज के रक्त की जांच की

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना के चांदपुर  पुठी लगा स्वास्थ्य कैंप

स्याना : (आशीष कुमार)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर पुठी में स्वास्थ्य कैंप लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया इस दौरान करीब सैकड़ो मरीजों को उपचार दिया गया इस दौरान करीब तीन दर्जन मरीज के रक्त की जांच की । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम चांदपुर पुठी में ग्रामीणों द्वारा बीमारी की सूचना दी थी

जिसको लेकर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर गांव में भेजा गया । इस दौरान गांव में कूलर,गमले , छत्तों पर रख जैसी चीजों में भरे हुए पानी में मच्छरों के लारवा की वारिकी से जांच की ।इस दौरान बुलंदशहर के  जिला पब्लिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ  डॉ रमित कुमार ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि इस समय बुखार के अधिक मरीज मिल रहे हैं। अगर घर के आस-पास अनावश्यक रूप से पानी भरा हुआ रहता है तो उसमें मच्छर पनपें के  चलते बिमारियों का समस्या बनी रहती है ।

 मलेरिया  डेंगू जैसी बीमारी हो सकती है। संचारी रोग से बचाव के लिए अपने आसपास गंदगी ना होने दे कूलर कलर में पानी समय-समय पर चेक करते रहें । छत पर रखे गमले टायर आदि में पानी इकट्ठा न होने दें और सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई बीमारी जैसी समस्या होती है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए अच्छे चिकित्सक की सूझबूझ से दवा लेकर अपना उपचार कराए ।इस दौरान डॉक्टर अभिषेक दादू फार्मासिस्ट सचिन कुमार लैब टेक्नीशियन अवनीश शर्मा ,सीएचओ सतेंद्र कुमार, एएनएम पूनम ,आशा संगिनी सुमन लता आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे