हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंग दल ने निकाली विशाल शोभायात्रा
हनुमान को शौर्यशाली , धैर्यवान ,महाज्ञानी और पराक्रमी बताते हुए उनके चरित्र से सभी को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए इस बारे मे बताया ।
सुत्याना स्थित भगवती मन्दिर मे हनुमान जन्मोत्सव पर पूरे गौतमबुद्ध नगर से आये बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद एवं मातृ शक्ति कार्यकर्ताओं ने पूरे जोशोखरोश के साथ उत्सव मनाया ।
इस अवसर पर मन्दिर के मुख्य महन्त 1008 श्री शिववन जी महाराज पूरे कार्यक्रम मे उपस्थित रहे और हनुमान जी के जीवन के बारे विस्तार से प्रकाश डाला । विहिप जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिँह बैंसला ने कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सँगठन मन्त्री नागेन्द्र जी का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी आमोद भाटी ने की ।
अपने उद्बोधन में नागेन्द्र जी ने श्री हनुमान को शौर्यशाली , धैर्यवान ,महाज्ञानी और पराक्रमी बताते हुए उनके चरित्र से सभी को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए इस बारे मे बताया ।#hanuman
नागेन्द्र जी ने इस बात पर बल दिया की वृहद हिन्दू समाज सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करता है पर धर्म और समाज पर यदि घात हुआ तो हिन्दू श्री हनुमान जी की तरह आतताइयों की लंका नष्ट करने मे भी सक्षम है ।#jayhanuman
कार्यक्रम के पश्चात 500 बाइक्स , बुलेट एवं कार के काफिले के साथ बजरंग दल के युवा डीजे पर झूमते गाते हुए सुत्याना से एससिटी गोलचक्कर , एम्नाबाद होते हुए बिसरख स्थित हनुमान मन्दिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली । इस दौरान हर गाँव , मार्ग पर स्थानीय निवासियों द्वारा हनुमान जी की आरती उतारी गई और शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई । शोभायात्रा मे सैकडों की संख्या मे मातायें , बहने भी सम्मिलित हुई।
आज बगरंग दल - हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा जिला गौतमबुद्ध नगर में निकाली ओर कार्यक्रम में लगभग 500 के आस पास संख्या रही।
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक समापन किया गया अथवा सभी की मर्गदर्शन में कार्यक्रम सफल हुआ। कल दिल्ली मे हुई घटना के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा और पूरी शोभायात्रा के मे विशाल पुलिस बल यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाई ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सम्मिलित होने वालों मे
विश्वहिन्दू परिषद, बजरंग दल के अनेकों दायित्ववान अधिकारी एवं कार्यकर्ता - महेन्द्र बैंसला, (जिला अध्यक्ष), रवि शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), चंदन (जिला सह मन्त्री), करण कपूर(जिला प्रचार प्रमुख),
विपिन (जिला मठमंदिर प्रमुख),
हिमांशु (जिला सह धर्मप्रसार प्रमुख), अंशुमान (जिला विद्यार्थी प्रमुख), मिताली (जिला संयोजिका मातृशक्ति), मोहिता जी (जिला सह संयोजिका मातृशक्ति), करूणा धीमान (प्रखंड संयोजिका), आमोद भाटी (प्रखंड अध्यक्ष) - केशव प्रखंड, दिलीप शुक्ल (प्रखंड कार्याध्यक्ष) - केशव प्रखंड, नीरज श्रीवास्तव, (प्रखंड उपाध्यक्ष), रक्तमनी पाण्डेय
(प्रखंड उपाध्यक्ष) - केशव प्रखंड, नवीन (प्रखंड उपाध्यक्ष) - केशव प्रखंड, रोहित जी (प्रखंड संयोजक - बजरंग दल) - केशव प्रखंड, प्रेम जी (प्रखंड सह संयोजक - बजरंग दल) - केशव प्रखंड,अमित जी (प्रखंड कार्याध्यक्ष) - भगत सिंह प्रखंड,विक्रम जी (प्रखंड मंत्री) -
ग्रेटर नॉएडा प्रखंड, विनय जी (प्रखंड सह मंत्री) - गौतम प्रखंड, रूपक (प्रखंड प्रचार प्रमुख) ,परवेश जी, उपाध्यक्ष भगत सिंह नगर, सौरभ (उपाध्यक्ष,भगत सिंह नगर), धर्मेंद , सह मंत्री,(भगत सिंह नगर) , प्रेम कश्यप एवं पियूष पाण्डेय (दादरी प्रखंड उपाध्यक्ष) रहे ।
विवेक त्रिपाठी
विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख
नोएडा विभाग