हरिद्वार से गंगाजल व कांवड़ लेकर कांवड़ियों का यू.पी. की सीमा में पहुंचने का सिलसिला शुरु

नजीबाबाद/भागूवाला : हरिद्वार से गंगाजल और कांवड़ लेकर कांवड़ियों का यूपी की सीमा में पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। भागूवाला हाईवे पर बम भोले की गूंज सुनाई देने लगी है। महाशिवरात्रि 18 फरवरी को है

हरिद्वार से गंगाजल व कांवड़ लेकर कांवड़ियों का यू.पी. की सीमा में पहुंचने का सिलसिला शुरु

नजीबाबाद/भागूवाला : हरिद्वार से गंगाजल और कांवड़ लेकर कांवड़ियों का यूपी की सीमा में पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। भागूवाला हाईवे पर बम भोले की गूंज सुनाई देने लगी है।

महाशिवरात्रि 18 फरवरी को है,

लेकिन एक सप्ताह पहले से ही हरिद्वार से कांवड़ लेकर कांवड़िये भागूवाला हाईवे पर पहुंचने लगते हैं।

बृहस्पतिवार को पीलीभीत निवासी शिवभक्त रंजीत और अल्मोड़ा निवासी

बलवंत व महेंद्र कांवड़ लेकर भागूवाला पहुंचे।

देर रात होने पर तीनों कांवड़ियों ने भागूवाला के काली माता मंदिर में विश्राम किया।