मुख्यमंत्री योजना सामूहिक विवाह में कराई गई 154 शादी

स्योहारा : भाग्यश्री फार्म हाऊस आहार रेस्टोरेंट, स्थित विधायक अशोक कुमार विधायक धाम अध्यात उज्जवल कुमार चौहान स्योहारा ब्लॉक प्रमुख कल्याण एवं ग्राम्य विकास विवाह कराया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 154 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया

मुख्यमंत्री योजना सामूहिक विवाह में कराई गई 154 शादी

स्योहारा : भाग्यश्री फार्म हाऊस आहार रेस्टोरेंट, स्थित विधायक अशोक कुमार  विधायक धाम अध्यात उज्जवल कुमार चौहान  स्योहारा ब्लॉक प्रमुख कल्याण एवं ग्राम्य विकास विवाह कराया

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 154 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। सभी जोड़ों को सरकार की ओर से 35 हजार धनराशि दी गई।


प्राप्त समाचार के अनुसार धामपुर मार्ग स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू समाज के 136 जोड़ों एवं मुस्लिम समाज के 18 जोड़ों का विवाह कराया गया।

स्योहारा ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान ने बताया कि सभी नवविवाहिता जोड़ों को सरकार की ओर से 35 हजार रुपए की धनराशि का चेक उपलब्ध कराया गया।

भाजपा नेता अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ सभी धर्म जाती महिला को बराबर मिल रहा है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान,

भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी राम कुमार सिंह, डा. विनीत देवरा, एडीओ आईएसबी दिनेश सिंह, करुणा चौहान, एडीओ पंचायत विभाग सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।