हार्न बजाने से नाराज दबंगों ने किया हंगामा रोडवेज बस को रोक कर चालक को मारपीट कर दिखाई दबंगई

गोंडा रोडवेज बस चालक द्वारा हार्न बजाने से नाराज बाइक सवार दबंगों ने घर के सामने रोडवेज बस को रोककर लाठी-डंडों से पीटकर,ईट पत्थर फेंक कर घायल कर दिया। विरोध करने पर बस में सवार यात्रियों से भी मारपीट किया। परीक्षा देने जा रही एक नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं से भी दबंगों ने अभद्रता किया।

हार्न बजाने से नाराज दबंगों ने किया हंगामा रोडवेज बस को रोक कर चालक को मारपीट कर दिखाई दबंगई

जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सोनबरसा के पास दबंग रोडवेज बस को रोककर घंटों तांडव करते रहे। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस भी दबंगों के आगे नतमस्तक दिखी।

घंटों तक दबंग हाई वोल्टेज ड्रामा करते रहे। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक दबंग बाइक से आगे- आगे जा रहे थे। बस चालक द्वारा हॉर्न बजाकर साइड मांगा गया। कुछ दूर तक जब दबंग युवकों ने साइड नहीं दिया

तो बस चालक लगातार हॉर्न देता रहा। वह लोग जब अपने गांव सोनबरसा के पास पहुंचे तो घर के सामने जबरन बस को रोककर चालक को मारने पीटने लगे। इतने में आसपास गांव के लोग व सड़क पर चलने वाले राहगीर भी खड़े होकर तमाशबीन बने रहे। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दबंग बेखौफ होकर

तांडव करते रहे। इस घटनाक्रम की सूचना किसी ने डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस दबंगों के तांडव को देखकर डर के कारण दूर खड़ी तमाशा देखती रही। सड़क पर घंटों अफरा तफरी का माहौल रहा। दबंगों द्वारा मारे पीटे जाने के कारण रोडवेज चालक भी घायल हो गया है। बस में सवार

यात्रियों द्वारा जब दबंगों को ऐसा करने से मना किया गया। तो यात्रियों के साथ भी उन लोगों द्वारा अभद्रता की गई। यहां तक की परीक्षा देने जा रही छात्राएं भी अभद्रता का शिकार हुई। देहात कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई दबंगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। इस दौरान इन लोगों द्वारा

बस में सवार यात्रियों तथा परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भी अभद्रता किए जाने का आरोप लग रहा है। इस संबंध में देहात कोतवाल ने बताया कि रोडवेज चालक की पिटाई के मामले में 2 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।