लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों हेतु संबन्धित अधिकारयों के साथ समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों हेतु संबन्धित अधिकारयों के साथ समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने समस्त ट्रेनरों को  निर्वाचन संबंधी ट्रेनिंग का कार्य शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया।

बुलंदशहर )सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों हेतु संबन्धित अधिकारयों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई


बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं उसको डाउनलोड करके अच्छी तरह से अध्ययन कर ले,

कहा कि आप लोग अपनी सेवा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहे हैं जो कार्य आप अपने सेक्टर में करेंगे उसी के अनुसार उच्चाधिकारी आपसे रिपोर्ट प्राप्त करेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट  प्रत्येक बूथ व मजरे पर जाकर व्यवस्था को देखकर अपूर्ण व्यवस्थाओं को शीघ्र ही पूर्ण कराएं।

उन्होंने कहा कि जहां पर मतदाता भयभीत हो अवैध शराब, गत चुनाव में कोई घटना, अधिक मतदान, कम मतदान रिपोल हिंसा आदि जो बूथ पर कमियां हो उसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं, ताकि संबंधित अधिकारियों से समय रहते व्यवस्था कराई जा सके।

उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक अवश्य कर लें तथा अपने-अपने सेक्टर पर पूर्ण रूप से भ्रमण करके सभी बिंदुओं की सूचना सही तरीके से उपलब्ध कराएं।


बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने समस्त ट्रेनरों को  निर्वाचन संबंधी ट्रेनिंग का कार्य शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश  प्रियदर्शी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।