अनूपशहर पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

बुलंदशहर : वादी जिले सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम जिनई थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर ने अभियुक्तगण द्वारा वादी से प्राइवेट नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर 03 लाख रूपये ठग लेना व मांगने पर वापस न करने के सम्बन्ध में थाना अनूपशहर पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना अनपूशहर पर मुअसं 251/23 धारा 420,406 भादवि पंजीकृत किया गया।

अनूपशहर पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

बुलंदशहर : वादी जिले सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम जिनई थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर ने अभियुक्तगण द्वारा वादी से प्राइवेट नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर 03 लाख रूपये ठग लेना व मांगने पर वापस न करने के सम्बन्ध में थाना अनूपशहर पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना अनपूशहर पर मुअसं 251/23 धारा 420,406 भादवि पंजीकृत किया गया।


उक्त के क्रम में थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा सर्विवांस टीम के सहयोग से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से ठगी किये गये 03 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता महताब आलम पुत्र बुनियाद अली निवासी मौ0 लखीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ निजामुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मौ0 ईदगाह कालौनी समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि वे अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर गांव में जमीन खरीदने के बहाने आपस में ही कम्पनी का मैनेजर, कम्पनी का मालिक व जमीन खरीदने के दलाल बनकर जाते हैं जिससे गांव के लोगो के विश्वास हो जाता हैं कि ये बहुत बडे आदमी है फिर नौकरी लगवाने के बहाने लोगो से रुपये ठग लेते हैं। 


गिरफ्तार करने वाली टीम में धर्मेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अनूपशहर
उ0नि0 मनोज पटेल है0का0  अभयराम, का0 विकुल कुमार, का0 नितिन कसाना सर्विलांस टीम आदि शामिल रहे।