अनूपशहर बार एसोसिएशन चुनाव अध्यक्ष बने कमल चंद बंसल दीपेंद्र राघव बने सचिव व आशा बनी कनिष्ठ उपाध्यक्ष
अनूपशहर: अनूपशहर बार एसोसिएशन के कमलचंद बंसल नए अध्यक्ष, दीपेंद्र राघव सचिव व आशा शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए हैं। पूर्व में भी कमलचंद बंसल अध्यक्ष रह चुके हैं।
अनूपशहर बार एसोसिएशन चुनाव:अध्यक्ष बने कमल चंद बंसल दीपेंद्र राघव बने सचिव व आशा बनी कनिष्ठ उपाध्यक्ष
अनूपशहर: अनूपशहर बार एसोसिएशन के कमलचंद बंसल नए अध्यक्ष, दीपेंद्र राघव सचिव व आशा शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए हैं। पूर्व में भी कमलचंद बंसल अध्यक्ष रह चुके हैं। सोमवार को हुए चुनाव के बाद देर शाम परिणाम की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशियों का उनके साथी अधिवक्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
बता दे कि अनूपशहर स्थित बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ।जिसमे अधिवक्ता मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। बार चुनाव में पंजीकृत 178 मतदाताओं में से 177 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अध्यक्ष के लिए कमलचंद बंसल को 91 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी जयप्रकाश शर्मा को 52 वोट मिले व तीसरे नंबर पर रहे धनंजय शर्मा को 34 वोट मिले। अध्यक्ष पद पर कमलचंद बंसल 39 वोटो से विजयी घोषित किए गए।
सचिव को 108 वोट मिले
सचिव पद पर विजय घोषित हुए दीपेंद्र राघव को 108 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी शशांक गौड़ को 59 मत प्राप्त हुए। दीपेंद्र राघव 49 वोटों से विजयी घोषित हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आशा शर्मा को 108 वोट एवं उनके प्रतिद्वंदी प्रेमवीर सिंह को 68 वोट मिले।इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर जगमोहन सिंह,वरिष्ठ सहसचिव पर ऋषि पाल सिंह तथा कनिष्ठ सह सचिव पर धर्मेंद्र सिंह, आडीटर पर धनेद्र पाल सिंह को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
अधिवक्ताओं का हित सबसे ऊपर
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए कमल चंद बंसल ने कहा कि अधिवक्ताओं का हित उनके लिए सर्वोपरि है। अधिवक्ताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वह आभारी हैं। सचिव दीपेंद्र राघव ने कहा कि बार व बेंच के बीच सामंजस्य तथा अधिवक्ताओं के हित में काम करना तथा बार का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने परिणाम की घोषणा के साथ ही अपने समर्थकों के साथ गंगा तट पर जाकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।