अनूपशहर में एनसीसी कैडेट्स ने निकाली साइकिल रैली
अनूपशहर: मेजर ध्यान चांद को समर्पित खेलो इंडिया बढ़ो इंडिया के नारे के साथ 4 सितंबर को 41 यू पी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल देवेन्द्र रावत के निर्देशन एनसीसी कैडेट्स ने साइकिल रैली निकाली
अनूपशहर: मेजर ध्यान चांद को समर्पित खेलो इंडिया बढ़ो इंडिया के नारे के साथ 4 सितंबर को 41 यू पी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल देवेन्द्र रावत के निर्देशन एनसीसी कैडेट्स ने साइकिल रैली निकाली।रैली का प्रारंभ प्रधानाचार्या ने हरी झंडी दिखाकर किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने युवाओं में खेल के प्रति रुचि पैदा करने का आवाहन किया,
साथ ही भारत के स्वस्थ भविष्य की कामना करते हुए बच्चों से कहा कि वे साइकिल को अपने जीवन का अंग बनाएं जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहेगा, उन्होंने बच्चों से यह भी बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
सामूहिक रूप से सैकड़ों कैडेट्स रहे शामिल
इस साइकिल रैली में डीपीबीएस पीजी कॉलेज के कैडेटस्, एल डी ए वी इंटर कॉलेज के कैडेट्स परदादा परदादी इंटर कॉलेज के कैडेट्स, जेपी विद्या मंदिर के सैकड़ों कैडेट्स सामूहिक रूप से सम्मिलित रहे।
निम्न लोगों की रही उपस्थित
इस दौरान रैली में चारों कॉलेज के एनसीसी प्रभारी डीपीबीएस पीजी कॉलेज से यजवेंद्र कुमार, एलडीएवी इंटर कॉलेज से धर्मेंद्र कुमार, जेपी विद्या मंदिर से ममता देवी, परदादा परदादी इंटर कॉलेज से आशा देवी साथ ही , अखंड प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।