ओबीसी समाज को कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक समझा जबकि भाजपा दे रही है हक

गुरुग्राम में अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने मोदी-मनोहर सरकार की तारीफों के पूल बांधे और इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर बरसे।

ओबीसी समाज को कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक समझा जबकि भाजपा दे रही है हक

गुरुग्राम में अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने मोदी-मनोहर सरकार की तारीफों के पूल बांधे और इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज का कभी भला नहीं किया बल्कि वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। उन्होंने अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 2024 में जीत की तैयारियों के लिए पहले से अधिक मेहनत शुरू करें। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को शक्तिशाली बनाया है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को समृद्ध किया है। 


इससे पहले नायब सैनी का दिल्ली बार्डर से गुरुग्राम के गुरुकमल कार्यालय तक रोड शो निकालकर भव्य स्वागत किया गया। नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने उन पर पुष्प वर्षा की और भाजपा जिंदाबाद, मोदी-मनोहर जिंदाबाद और जयश्रीराम के नारे लगाए। अपने सम्मान से गदगद नायब सैनी ने माइक संभाला और मोदी और मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं के दम पर फिर से डबल इंजन की सरकार का दावा ठोक डाला। मंच पर पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक सुधीर सिंगला, सत्य प्रकाश जरावता, जिला प्रभारी दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, प्रदेश सचिव मनीष यादव, समय सिंह भाटी, जवाहर यादव उपस्थित रहे। 
इसके बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के नेता सिर्फ झूठ बोलकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातियों के नाम पर समाज को तोड़ना और देश को कमजोर करना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग बनाकर संवैधानिक शक्तियां दी है। उन्होंने कहा कि आज ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, विधायक एवं जिला प्रभारी दीपक मंगला, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, सूरजपाल अम्मू , जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव, सह मीडिया प्रमुख जयवीर यादव भी उपस्थित रहे।
श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ की गारंटी देने वाली पार्टी है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं, उससे अधिक करके दिखाते हैं। मोदी-मनोहर सरकार ने गरीबों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की पक्की गारंटी दी है जिसका लाभ करोड़ों गरीब उठा रहे हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब पर बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस की झूठ के सामने हमारे लाखों कार्यकर्ता छाती तानकर खड़े हैं और उनके झूठ को टिकने नहीं देंगे।

कांग्रेस ने सदैव देश और समाज को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की बौखलाहट इतनी बढ़ गई है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। कांग्रेस की इस घटिया नीति को भाजपा के लाखों कार्यकर्ता कभी कामयाब नहीं होने देंगे। 2024 में देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस का सुपड़ा साफ करने का इंतजार कर रही है। 


किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने साढ़े 9 वर्षों में किसानों को खुशहाल और मजबूत किया है। मोदी सरकार देश के साढ़े 12 करोड़ किसानों के खातों में हर वर्ष 6 हजार रुपये प्रति किसान ट्रांसफर कर रही है। देश और प्रदेश के किसान समृद्ध हों इसके लिए मोदी सरकार लगातार एमएसपी बढ़ा रही है। यूरिया व डीएपी का भाव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 2400 के उपर है लेकिन मोदी-मनोहर सरकार अपने किसानों को सब्सिडी पर खाद उपलब्ध करा रही है। किसानों के लाभ के लिए जितने काम मोदी-मनोहर की डबल इंजन सरकार ने किए हैं उतने काम कांग्रेस ने कभी नहीं किए। 
प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में पारदर्शी शासन दिया है। युवाओं को मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही है। ऑन लाइन सिस्टम के जरिए जनता का घर बैठे काम हो रहा है। मनोहर नीतियों से हरियाणा का हर नागरिक संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में 80 करोड़ परिवारों को राशन दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान मिल रहे हैं। मोदी-मनोहर सरकार ने महिलाओं के जीवन को सरल बनाने का काम किया है। समारोह के बाद जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी और कार्यकर्ताओं का समारोह में पहुंचने पर धन्यवाद किया। श्रीमती कक्कड़ ने प्रदेश अध्यक्ष सैनी को भरोसा देते हुए कहा कि पार्टी का हरेक कार्यकर्ता मोदी-मनोहर सरकार को तीसरी बार स्थापित करने के लिए संकल्पित है।  


इस मौके पर प्रदेश सचिव मनीष यादव, समय सिंह भाटी, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, तेजपाल तंवर, कमल यादव, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, मेयर मधु, आजाद, नवीन गोयल, हरविंद कोहली, भूपेंद्र चौहान, जिला महामंत्री महेश यादव, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव सहित मंडल, मोर्चा, विभागों के अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सरपंच व गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

- इन संस्थाओं और एसोसिएशनों ने किया प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का स्वागत

शहर की व्यापार मंडल व हौल सेल एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ज्वैलरी एसोसिएशन, सेंट्रल मार्किट एसोसिएशन, क्लॉक मार्किट एसोसिएशन, ट्रंक मार्केट एसोसिएशन, रेडीमेड मार्किट एसोसिएशन, केंद्रीय सनातन सभा, गुरूद्वारा सिंह सभा, गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन दौलताबाद, गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कादीपुर, गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मानेसर, गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन गुरुग्राम, गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सेक्टर-37, लायंस क्लब, वाल्मीकि कल्याण सभा, अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज कल्याण सभा, आर्य समाज, प्रधान बिल्डर एसोसिएशन, यादव कल्याण सभा, जाट कल्याण सभा, डाक्टर एसोसिएशन, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, स्वीट हरि मिष्ठान, कैटरिंग एसोसिएशन, केंद्रीय सनातनी धर्म सभा, पंजाब समाज के अलावा अन्य धार्मिक व सामाजिक समाज के प्रतिनिधियों ने गुरुग्राम आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का भव्य स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने फूल बेचने वाले दरबारी मिश्रा को किया सम्मानित

प्रदेश अध्यक्ष से हुए सम्मान से गदगद दरबारी मिश्रा ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार में गरीबों का कल्याण हो रहा है

गुरुग्राम, 27 नवंबर। भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के मन में गरीब, असहाय और देश की तरक्की में भागीदारी निभाने वाले छोटे-छोटे काम करने वाले कामगारों के प्रति अथाह श्रद्धा एवं प्रेम है। श्री सैनी को कहीं भी गरीब व्यक्ति मिलता है तब वे उनका हाल चाल पूछना और सम्मान देना कभी नहीं भूलते। सोमवार को भी गुरुग्राम के सेक्टर-31 पर ऐसा ही हुआ, जब प्रदेश अध्यक्ष नागरिक अभिनंदन समारोह से जा रहे थे तब उन्होंने फूल बेचने वाले दरबारी मिश्रा को देखा।


सड़क किनारे यूपी के इलाहाबाद निवासी दरबारी मिश्रा फूल बेच रहे थे। श्री सैनी ने तुरंत अपनी गाड़ी रूकवाई और दरबारी मिश्रा के पास पहुंच गए। प्रदेश अध्यक्ष ने दरबारी मिश्रा को सम्मानित किया। श्री सैनी ने कहा कि मोदी सरकार छोटे-छोटे काम करके देश की उन्नति में भागीदारी बन रहे लोेगों के लिए काम कर रही है। छोटे-छोटे काम करने वाले लोग आत्मनिर्भर भारत में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। मोदी-मनोहर सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी से स्वागत के बाद दरबारी मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार में गरीब लोगों को काफी मान और सम्मान मिल रहा है। मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ हरेक गरीब को मिल रहा है। इन नौ सालों में भाजपा की सरकार में गरीबों का सही मायने में उत्थान हो रहा है।  इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, जिला प्रभारी दीपक मंगला और जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ भी उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुद्वारा में मत्था टेक दी प्रदेशवासियों को प्रकाशपर्व की शुभकामनाएं

अभिनंदन समारोह के बाद प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी सेक्टर-31 स्थित गुरूद्वारा पहुंचे और मत्था टेका। श्री सैनी ने सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।