कांवड़ यात्रा.. बिजली के पोल कवर और सीसीटीवी कैमरे दुरस्त कराने का काम शुरू

मोदीनगर, 12 जुलाई । जैसे-जैसे कांवड़ यात्रा नजदीक आ रही है। वैसे ही पुलिस, प्रशासन समेत अन्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी

कांवड़ यात्रा.. बिजली के पोल कवर और सीसीटीवी कैमरे दुरस्त कराने का काम शुरू

मोदीनगर, 12 जुलाई (जैसे-जैसे कांवड़ यात्रा नजदीक आ रही है। वैसे ही पुलिस, प्रशासन समेत अन्य
विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार से हाईवे किनारे लगे बिजली के पोल को कवर कराने


का काम बिजली विभाग ने शुरू कर दिया। हाईवे किनारे बैंक, डाकघर व प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों
का फोकस पुलिस ने हाईवे की तरफ कराया है। तमाम तैयारियां पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है। 14


जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। 20 तारीख के आसपास शिव भक्तों की संख्या में इजाफा होगा। 26 जुलाई
तक हाईवे पर शिवभक्त ही नजर आएंगे। इस दौरान हाईवे वन-वे रहेगा। कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न


होगा, इसको लेकर सभी विभागों ने काम शुरू कर दिया है। वर्षा के दौरान बिजली के पोल में करंट ना आए, इसको
देखते हुए मंगलवार से बिजली विभाग ने पोल कवर कराने का काम शुरू कर दिया है। मोदीनगर में हाईवे पर


कादराबाद से लेकर सीकरी कलां के बीच करीब 500 पोल हैं। सभी को विभाग की तरफ से कवर कराया जाएगा।

इसके अलावा जिन जगहों पर प्रकाश नहीं है, वहां लाइट लगाकर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। इसके
लिए विभाग ने जगह चिन्हित कर ली है। बिजली विभाग के एक्सईएन अमित सक्सेना ने बताया कि वर्षा के


दौरान पोल में करंट उतरने से हादसे की संभावना बनी रहती है। इसलिए इन्हें कवर कराया गया है।
सीसीटीवी दुरस्त कराने की अपील : हाईवे किनारे जिन प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, पुलिस ने


उन्हें दुरस्त कराने की अपील की है। चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठानों, दुकानों व बैंकों में सीसीटीवी कैमरे


चेक कर रहे हैं। उनमें कुछ का फोकस हाईवे की तरफ किया गया है, जिससे कांवड़ यात्रा पर निगरानी रखी जा
सके।