गृह क्लेश से तंग आकर अधेड़ ने कुएं में लगाई छलांग

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव अबाबकपुर बड़ा बाग में एनडीआरएफ टीम ने अंधे कुएं से रात के 3बजे शव बाहर निकाला है। हरकेश (32वर्ष)पुत्र बुद्धसेन निवासी अबाबकपुर बड़ा बाग थाना नसीरपुर ने पारिवारिक विवाद होने पर गांव के पास बने अंधे कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना नसीरपुर पुलिस पहुंच गई

गृह क्लेश से तंग आकर अधेड़ ने कुएं में लगाई छलांग

राहुल तिवारी, क्राइम रिपोर्टर


फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव अबाबकपुर बड़ा बाग में एनडीआरएफ टीम ने अंधे कुएं से रात के 3बजे शव बाहर निकाला है। हरकेश (32वर्ष)पुत्र बुद्धसेन निवासी अबाबकपुर बड़ा बाग थाना नसीरपुर ने पारिवारिक विवाद होने पर गांव के पास बने अंधे कुएं

में कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना नसीरपुर पुलिस पहुंच गई, लेकिन गहरे अंधे कुएं में जहरीली गैस बनने के कारण पुलिस के आला अधिकारी शव को बाहर नहीं निकलवा सकें।बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने बरेली से एनडीआरएफ टीम बुलाई।

बरेली से टीम को आने में थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन गांव में आते ही एनडीआरएफ टीम ने रात के 3 बजे ही जहरीले की गैस को खत्म कर शव को बाहर निकाल दिया। 


 हरकेश के अंधे कुएं में कूदने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घटनास्थल पर नजर रखी। इस

दौरान थाना नसीरपुर प्रभारी संजु पांडेय अपनी टीम के साथ व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज प्रवीण कुमार तिवारी भी मौजूद रहें।दिन के समय सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे।