दहेज में कार न लाने पर विवाहिता से मारपीट

मोदीनगर, 04 नवंबर। थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी विवाहिता को दहेज में कार न लाने पर पति व ससुरालियों के द्वारा घर से निकालने का मामला सामने आया है।

दहेज में कार न लाने पर विवाहिता से मारपीट

मोदीनगर, 04 नवंबर (। थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी विवाहिता को दहेज में कार न
लाने पर पति व ससुरालियों के द्वारा घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता की


तहरीर देने के आठ माह बाद पुलिस ने पति समेत छह के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
नगर की एक कॉलोनी निवासी एक विवाहिता का विवाह पांच वर्ष पूर्व मेरठ के ट्रांसपोर्टनगर निवासी


युवक विनय बिंदल के साथ हुआ। विवाहिता के अनुसार उनके परिजनों ने विवाह में अपनी सामर्थ्य
के अनुसार दहेज दिया था। आरोप है

कि विवाह में कार न मिलने के नाम पर पति व उसके परिवार
के लोग आए दिन उनके साथ मारपीट करते रहते हैं। इस बीच पीड़िता को एक बच्ची भी हो गई।


इसी वर्ष फरवरी माह में पति व उसके परिजनों ने पीड़िता को उसकी बेटी के साथ मारपीट करके
निकाल दिया।

बाद में मध्यस्था केंद्र में दोनों के बीच समझौता करने का प्रयास किया। लेकिन दोनों

पक्ष में कोई सुलह नहीं हो सकी। महिला प्रकोष्ठ ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर


कार्रवाइ करते हुए पुलिस ने आरोपी पति विनय ससुर कमलनयन, बिचौलिया कैलाश व ननद व सास
के खिलाफ रिपोट दर्ज कर ली।