दिल्ली की कई गंभीर समस्याओं का निकलेगा हल : बिधूड़ी

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामला मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। बैठक में दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चचाज़् भी हुई

दिल्ली की कई गंभीर समस्याओं का निकलेगा हल : बिधूड़ी

नई दिल्ली, 26 फरवरी  दिल्ली की कई गंभीर समस्याओं को लेकर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय शहरी
विकास मंत्री हरदीप पुरी के साथ उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में शहरी विकास मंत्रालय, डीडीए, नगर
निगम और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

मंत्री महोदय ने बैठक में अधिकारियों को इन सभी
समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए।

उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में इस बारे में
महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी।

भाजपा शिष्टमंडल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर
सिंह बिधूड़ी के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे जिनमें सर्वश्री कुलजीत चहल, हर्ष मलहोत्रा, रमेश खन्ना और
सतीश अग्रवाल भी शामिल हैं।

बैठक में जिन मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें दिल्ली के विभिन्न इलाकों में
सील पड़ी दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को डि-सील कराना और कनवर्जन चार्ज के बारे में 21 जून 2018 के
नोटिफिकेशन को तुरंत प्रभाव में लाना भी है।

अनधिकृत कॉलोनियों के लेआउट प्लान शीघ्र बनाने की मांग की गई।

गांवों की विस्तारित आबादी को नियमित किए जाने और ग्रामसभा की जमीन पर सिर्फ गांववालों को ही नागरिक
सुविधाएं देने के फैसले का भी अनुरोध किया गया।

दिल्ली की कॉलोनियों और गांवों को ओ जोन से हटाने पर भी
चर्चा की गई। यह भी बताया गया कि गांवों में म्युटेशन पर रोक लगी हुई है।

इस कारण अगर किसी किसान की
मृत्यु हो जाती है तो उसकी जमीन वैध उत्तराधिकारियों के नाम ट्रांसफर नहीं हो पा रही।

इसके अलावा पुनर्वास
कॉलोनियों को मालिकाना हक देने, पीएम उदय योजना और ‘जहां झुग्गी वहीं मकान योजना’ में तेजी लाने पर भी
जोर दिया गया।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि बैठक में मंत्री महोदय के
साथ-साथ अधिकारियों का भी बड़ा ही सकारात्मक रुख रहा। उम्मीद है कि जनता को जल्दी ही इन समस्याओं से
निजात मिल सकेगी।

Cabinet approves implementation of Ayushman Bharat Digital Mission with a budget of Rs.1,600 crore for five years

ABDM will improve equitable access to quality healthcare by encouraging use of technologies such as telemedicine and enabling national portability of health services