दोस्त के साथ शराब पीते पीते चली गई जान
नगीना : सूत्रों के अनुसार दोस्त के साथ शराब पी रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नगीना : सूत्रों के अनुसार दोस्त के साथ शराब पी रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नगीना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम जट नगला निवासी रजनीश कुमार 30 वर्ष पुत्र कृपाल सिंह फोरलेन हाईवे पर फास्ट्रेग लगाने का काम करता था। उसकी दोस्ती नगीना तहसील में तैनात एक लेखपाल से थी।
गुरुवार की रात को दोनों दोस्तों ने मिलकर सूत्रों के मुताबिक तहसील परिसर में शराब पीनी शुरू कर दी। शराब पीते पीते अचानक संदिग्ध परिस्थिति में रजनीश की मौत हो गई।
जिसकी सूचना लेखपाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस को दी गई तुरंत मौके पर पहुंची एंबुलेंस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया। मृतक अपने बाप का इकलौता पुत्र था। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के गांव में कोहराम मच गया। और सैकड़ों की संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार रजनीश व तहसील में तैनात लेखपाल दोनों की आपस में काफी पुरानी मित्रता थी। लेखपाल मृतक के गांव में कुछ दिन के लिए लेखपाल की तैनाती पर रहा है। जिससे दोनों में मित्रता हों गई थी।