नवदुर्गा महाकाली समिति द्वारा सर्दी को देखते हुए गरीबों में 150 लिहाफ का किया वितरण
नजीबाबाद : नवदुर्गा महाकाली समिति द्वारा जाड़े को देखते हुए गरीबों में 150 लिहाफ का वितरण नजीबाबाद के संतोषी माता मंदिर के निकट नव दुर्गा महाकाली समिति द्वारा गरीबों में 150 लिहाफ वितरण किए गए
नजीबाबाद : नवदुर्गा महाकाली समिति द्वारा जाड़े को देखते हुए
गरीबों में 150 लिहाफ का वितरण नजीबाबाद के संतोषी माता मंदिर के निकट नव दुर्गा महाकाली समिति द्वारा गरीबों में 150 लिहाफ वितरण किए गए
इस अवसर पर सर्वप्रथम महाकाली की आरती और भोग लगाया गया उसके उपरांत लिहाफ वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर में राजीव अग्रवाल तपपराज सिंह मां काली सेवा समिति के संस्थापक पवन अग्रवाल पन्नालाल अग्रवाल पंकज अग्रवाल
एड विकेक अग्रवाल नानू, लोकेश कुमार, नकुल अग्रवाल राकेश जुनेजा उदय सिंह सरदार परविंदर सिंह हरेंद्र सिंह, देवेंद्र अग्रवाल,
निखिल अग्रवाल आदि मां काली के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे इस अवसर पर एक भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने भंडारे का आनंद लिया