नोएडा पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा
नोएडा, 01 मई डीएलएफ मॉल घूमने आये एक परिवार का उस समय होश उड़ गया जब परिवार की महिला सदस्य का डायमंड और गोल्ड से बना ब्रेसलेट गिर गया।
नोएडा, 01 मई (डीएलएफ मॉल घूमने आये एक परिवार का उस समय होश उड़ गया जब
परिवार की महिला सदस्य का डायमंड और गोल्ड से बना ब्रेसलेट गिर गया। थाना सेक्टर-20 थाना
क्षेत्र में प्रतीक लॉरियल सेक्टर-120 निवासी पीडि़त व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि वह अपने परिवार
के साथ डीएलएफ मॉल घूमने आया था जहां उनकी पत्नी के हाथ से गोल्ड और डायमंड का ब्रेसलेट
निकलकर गिर गया। महिला के हाथ से गिरे ब्रेसलेट की कीमत 2.5 लाख रूपये थी और वह गोल्ड
और डायमंड से बना हुआ था। पीडि़त की शिकायत पर डीएलएफ चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक सुभाष
चन्द्र और उनकी टीम ने मॉल के कर्मचारियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि चैक
किए और ब्रेसलेट को ढूंढकर उसे परिवार को वापस लौटाया। एसीपी रजनीश वर्मा ने डीएलएफ चौकी
प्रभारी और उनकी टीम की तत्परता से की गई कार्रवाई की प्रशंसा की। स्थानीय लोगों एवं
शिकायतकर्ता परिवार के सदस्यों ने भी पुलिस की प्रशंसा की है।