पवित्र कार्तिक मास में शिवमय होगा श्रीधाम वृन्दावन
जब भी भगवान कृष्ण का ज़िक्र होता हैं, तब कान्हा की नगरी मथुरा और वृंदावन में जन जन के आराध्य ठाकुर श्री बाकें बिहारी लाल जी मंदिर के समीप स्थित फोगला आश्रम में विगत वर्ष की भांति धार्मिक अनुष्ठान पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री " दद्दा जी
जब भी भगवान कृष्ण का ज़िक्र होता हैं, तब कान्हा की नगरी मथुरा और वृंदावन में जन जन के आराध्य ठाकुर श्री बाकें बिहारी लाल जी मंदिर के समीप स्थित फोगला आश्रम में विगत वर्ष की भांति धार्मिक अनुष्ठान पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री " दद्दा जी " पूज्य गुरु माता "जिज्जी" की स्मृति में कार्तिक मास में वृंदावन एवं प्रयागराज संगम नगरी माघ मेले में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्राभिषेक कार्यक्रम होना निश्चित हुआ था।
पूज्य बड़े भैया डॉ. अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में अंसख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा हैं। इस आयोजन के वरिष्ठ गुरु भाई संतोष शुक्ला जी ने बताया हैं कि पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी पूज्य गुरु माता "जिज्जी" की स्मृति में श्री गृहस्थ संत परम् पूज्य डॉ.अनिल शास्त्री बड़े भैया जी के सानिध्य में फोगला आश्रम वृंदावन धाम में 27 नवंबर 2023 से 29 नवंबर 2023 तक होने वाले तीन दिवसीय असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्राभिषेक कार्यक्रम के लिए फोगला आश्रम में सुबह 7 बजे पार्थिव शिवलिंग निमार्ण चालू हो होगा।
12 बजे रुद्राभिषेक एवं हवन का साम्रगी निःशुल्क वितरण होगा आयोजन के बाद दोपहर में प्रसाद भंडारा का आयोजन होगा। शाम को प्राथमिक शिवलिंग का गोली बनेगी।
उसके बाद शाम को श्री गृहरथ संत परम् पूज्य पंडित देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) पूज्य गुरु माता "जिज्जी" के बड़े पुत्र गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री बड़े भैया जी के मुख्य से प्रवचन का आनंद प्राप्त करें।