पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से होगी पानी की किल्लत
अनूपशहर: कस्बे में बाजारकलां में बाबड़ी के सामने विद्युत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त बिजली का खंभा बदलने का काम किया जा रहा हे।
अनूपशहर: कस्बे में बाजारकलां में बाबड़ी के सामने विद्युत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त बिजली का खंभा बदलने का काम किया जा रहा हे।
बृहस्पतिवार सायं दूसरा खंभा लगाने के लिये हैड्रा मशीन से सड़क किनारे गड्ढा किया जा रहा था कि जिस जगह गड्ढा किया जा रहा था
उसके नीचे नगरपालिका परिषद की पेयजल की बारह इंची वाली सीमेंटेड पाइप लाइन जा रही थी। गड्ढा करने के दौरान पेयजल लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।
जिससे अब घंटों में पेयजल आपूर्ति बंद होगी तथा कस्बे की पेयजल आपूर्ति भी कई दिनों तक बाधित होने की आशंका है।
नगरपालिका परिषद जल लिपिक राजकिशोर ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से पेयजल संकट पैदा हो गया है।
लाइन की मरम्मत के लिये सामान बाहर से मंगाना पड़ेगा।
जिसमें कुछ समय लग सकता है। पेयजल लाइन की मरम्मत के बाद ही पेयजल आपूर्ति बहाल हो सकेगी।